{"_id":"6973ca8be90625344301eb58","slug":"school-vehicles-were-found-operating-without-fitness-certificates-or-insurance-and-their-fire-extinguishers-had-also-expired-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-167821-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: बिना फिटनेस, बीमा दौड़ते मिले स्कूली वाहन, अग्निशमन यंत्र भी थे एक्सपायर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: बिना फिटनेस, बीमा दौड़ते मिले स्कूली वाहन, अग्निशमन यंत्र भी थे एक्सपायर
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत संभागीय परिवहन विभाग की ओर से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान स्कूली वाहन बिना फिटनेस, बीमा और एक्सपायर अग्निशमन यंत्र दौड़ते पाए गए। कमी मिलने पर 139 वाहनों के चालान किए गए।
संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम एमपी सिंह के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 15 से 21 जनवरी तक स्कूली वाहनों की जांच की गई। अभियान के दौरान 532 वाहनों की यांत्रिक स्थिति, सुरक्षा उपकरण, फिटनेस और मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान स्कूली वाहनों में एक्सपायर अग्निशमन यंत्र पाए गए।
इसके अलावा कई वाहन बिना फिटनेस और बीमा मिले। नियमों का उल्लंघन 15 स्कूल वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सड़क किनारे व राजमार्गों पर अवैध रूप से खड़े 124 वाहनों के चालान काटे गए। एआरटीओ प्रवर्तन एमपी सिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि वाहन चालकों और स्कूल प्रबंधन को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना भी है।
-- -- -- -
-- एक से 21 जनवरी तक हुई चालान की कार्रवाई
बिना हेलमेट-- -- 1499
बिना सीट बेल्ट-- -- 457
मोबाइल का प्रयोग-- 120
अवैध पार्किंग-- -- - 250
नशे में वाहन चलाना-- 18
ओवरस्पीड-- -- -- 371
बिना फिटनेस-- -- - 35
बिना प्रदूषण-- -- -- 16
बीमा-- -- -- -- - 40
Trending Videos
संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम एमपी सिंह के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 15 से 21 जनवरी तक स्कूली वाहनों की जांच की गई। अभियान के दौरान 532 वाहनों की यांत्रिक स्थिति, सुरक्षा उपकरण, फिटनेस और मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान स्कूली वाहनों में एक्सपायर अग्निशमन यंत्र पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा कई वाहन बिना फिटनेस और बीमा मिले। नियमों का उल्लंघन 15 स्कूल वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सड़क किनारे व राजमार्गों पर अवैध रूप से खड़े 124 वाहनों के चालान काटे गए। एआरटीओ प्रवर्तन एमपी सिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि वाहन चालकों और स्कूल प्रबंधन को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना भी है।
बिना हेलमेट
बिना सीट बेल्ट
मोबाइल का प्रयोग
अवैध पार्किंग
नशे में वाहन चलाना
ओवरस्पीड
बिना फिटनेस
बिना प्रदूषण
बीमा
