{"_id":"6973cadf7f310304c208cf14","slug":"the-critical-care-unit-is-struggling-due-to-a-lack-of-budget-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-167824-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: बजट के अभाव में हांफ रही क्रिटिकल केयर यूनिट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: बजट के अभाव में हांफ रही क्रिटिकल केयर यूनिट
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 50 बेड की निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट अधूरी पड़ी है। शासन से बजट की अगली किस्त जारी न होने के कारण पिछले तीन महीने से निर्माण कार्य ठप पड़ा है। यहां हर बेड पर वेंटिलेटर व अन्य आधुनिक सुविधाएं एक छत के नीचे दी जानी है, जिससे मरीज रेफर होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आए।
जिले के सरकारी अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए बेहतर इलाज की सुविधा नहीं है। हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और गंभीर संक्रमण के मरीजों को चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली, ऋषिकेश की दौड़ लगानी पड़ती है। इसी उद्देश्य से राजकीय मेडिकल कॉलेज में 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण शुरू हुआ। इस अस्पताल के निर्माण की जिम्मेदारी यूनी सिडको पर है। प्रारंभ से ही निर्माण कार्य की रफ्तार सुस्त रही। बजट की पहली किस्त से करीब 50 फीसदी काम पूरा हो गया है। इस धनराशि से भवन का ढांचा और कुछ आंतरिक कार्य पूरा हुआ है, लेकिन शेष निर्माण के लिए बजट नहीं मिलने के कारण काम अटका पड़ा है।
अवशेष धनराशि जारी कराने के लिए कई बार शासन को लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक बजट जारी नहीं हुआ है। क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण में देरी का सीधा असर गंभीर मरीजों पर पड़ रहा है। इस यूनिट का निर्माण करीब 16 करोड़ से हो रहा है, जो जून 2026 तक पूरा होना है।
-- -- -- --
क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य 50 फीसदी तक पूरा हो गया है। बजट नहीं आने की वजह से निर्माण कार्य अटका हुआ है। बजट के लिए कई बार शासन को पत्र लिखा जा चुका है।
- डॉ. सुधीर राठी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज
Trending Videos
जिले के सरकारी अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए बेहतर इलाज की सुविधा नहीं है। हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और गंभीर संक्रमण के मरीजों को चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली, ऋषिकेश की दौड़ लगानी पड़ती है। इसी उद्देश्य से राजकीय मेडिकल कॉलेज में 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण शुरू हुआ। इस अस्पताल के निर्माण की जिम्मेदारी यूनी सिडको पर है। प्रारंभ से ही निर्माण कार्य की रफ्तार सुस्त रही। बजट की पहली किस्त से करीब 50 फीसदी काम पूरा हो गया है। इस धनराशि से भवन का ढांचा और कुछ आंतरिक कार्य पूरा हुआ है, लेकिन शेष निर्माण के लिए बजट नहीं मिलने के कारण काम अटका पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवशेष धनराशि जारी कराने के लिए कई बार शासन को लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक बजट जारी नहीं हुआ है। क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण में देरी का सीधा असर गंभीर मरीजों पर पड़ रहा है। इस यूनिट का निर्माण करीब 16 करोड़ से हो रहा है, जो जून 2026 तक पूरा होना है।
क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य 50 फीसदी तक पूरा हो गया है। बजट नहीं आने की वजह से निर्माण कार्य अटका हुआ है। बजट के लिए कई बार शासन को पत्र लिखा जा चुका है।
- डॉ. सुधीर राठी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज
