{"_id":"696a285c279ac6685e0d4f2d","slug":"death-of-mother-and-two-children-manita-and-both-children-were-found-unconscious-in-the-village-2026-01-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मां और दो बच्चों की मौत: गांव में बेसुध मिली मनीता और दोनों बच्चे, अस्पताल में एक-एक कर आई तीनों की मौत की खबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मां और दो बच्चों की मौत: गांव में बेसुध मिली मनीता और दोनों बच्चे, अस्पताल में एक-एक कर आई तीनों की मौत की खबर
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 16 Jan 2026 05:30 PM IST
विज्ञापन
सार
Saharanpur News: गागलहेड़ी के गांव बलियाखेड़ी गांव में घर में क्लेश होने पर मनीता ने अपने दो बच्चों समेत जहर खा लिया। पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
मनीता और उसके दोनों बच्चों की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गागलहेड़ी के बलियाखेड़ी गांव में मां मनीता (30) ने बेटी नित्या (6) और बेटे कार्तिक (3) के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच शादी के बाद से विवाद चल रहा था। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Trending Videos
थाना जनकपुरी के गांव मोहद्दीनपुर निवासी मनीता की शादी वर्ष 2018 में गांव बलियाखेड़ी निवासी नीटू के साथ हुई थी। नीटू मजदूरी करता है। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन रहती थी। अक्सर ससुरालियों से झगड़ा होता रहता था। पड़ोसियों के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह छत पर बने शौचालय के इस्तेमाल को लेकर मनीता का पति और अन्य ससुरालियों के साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद मनीता अपने बच्चों को साथ लेकर मायके चली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने देर शाम मनीता और दोनों बच्चे गांव से बाहर म्हाड़ी स्थल पर बेसुध हालत में देखे। इसके बाद पति नीटू को सूचना दी। नीटू और अन्य ग्रामीण पुलिस की मदद से तीनों को लेकर सहारनपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां पहले मनीता, फिर नित्या और कुछ घंटे बाद कार्तिक ने दम तोड़ दिया। मृतका के भाई जसबीर ने पति नीटू, ससुर अतर सिंह, जेठ अरविंद और जेठानी कविता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। बृहस्पतिवार को भी मारपीट की गई थी।
ये बोले एसपी
पति समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पति और देवर को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद के चलते मनीता ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया है।
- व्योम बिंदल, एसपी सिटी
पति समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पति और देवर को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद के चलते मनीता ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया है।
- व्योम बिंदल, एसपी सिटी
