Saharanpur: ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, ईंट भट्टे पर मचा हड़कंप, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नागल के उमाही गांव के पास ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर पलटने से 23 वर्षीय मजदूर अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कार्रवाई शुरू की।
विस्तार
सहारनपुर जनपद के नागल गांव उमाही के समीप स्टेट हाईवे पर स्थित एक ईंट भट्टे पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भलस्वा ईसापुर निवासी अमित कुमार (23) के रूप में हुई है।
चादर ठीक करते समय बिगड़ा संतुलन
बताया गया कि अमित कुमार ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्य करता था। सुबह के समय वह ट्रैक्टर के पीछे रोटावेटर लगाकर ईंट पथेर पर काम कर रहे मजदूरों के पास जा रहा था। इसी दौरान उसने ओढ़ी हुई चादर को ठीक करने का प्रयास किया, जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर मिट्टी की ढांग पर चढ़ गया और चालक नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे ट्रैक्टर पलट गया।
यह भी पढ़ें: Saharanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने मां और दो मासूम बच्चों की मौत, पति हिरासत में
मजदूरों ने निकाला बाहर, तब तक हो चुकी थी मौत
हादसा होते ही आसपास काम कर रहे मजदूर मौके पर दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद अमित को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद ईंट भट्टे पर अफरा-तफरी मच गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक नट बद्दी जाति से था और उसके परिवार में दो वर्षीय और चार वर्षीय दो बेटियां हैं। अमित परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
