{"_id":"6941ace7d4a38db6f20f2e18","slug":"dense-fog-covered-the-district-visibility-remained-up-to-30-meters-temperature-dropped-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-165152-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: जनपद में छाया घना कोहरा, 30 मीटर तक रही दृश्यता, तापमान गिरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: जनपद में छाया घना कोहरा, 30 मीटर तक रही दृश्यता, तापमान गिरा
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
सहारनपुर के बेहट रोड पर घने कोहरे के बीच आते वाहन
- फोटो : भिनगा में सुबह 11 बजे तक छाया रहा घना कोहरा।
विज्ञापन
सहारनपुर। जनपद में मंगलवार की सुबह घना कोहरा रहा। दृश्यता 30 मीटर तक रही। इसकी वजह से हाईवे पर वाहन दिन में भी लाइट जलाकर रेंगकर चलते नजर आए। शहरी क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक तथा देहात में सुबह 10:30 बजे तक कोहरा छटा। इसके बाद दिनभर खिली धूप रही। न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तथा अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट रही।
एक दिन पहले सोमवार को मौसम पूरी तरह साफ था। ऐसे में मंगलवार की सुबह कोहरा आने की संभावना जताई गई थी। तड़के तीन बजे तक मौसम साफ था, लेकिन उसके बाद कोहरा आना शुरू हुआ। सुबह सात बजे तक कोहरा घना हो गया। हाइवे पर दृश्यता 30 मीटर तक थी। वाहन हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए। कोहरे का असर तापमान पर भी पड़ा। जो न्यूनतम तापमान एक दिन पहले 13 डिग्री सेल्सियस था वह गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में सर्दी के और बढ़ने और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है।
-- -- --
संभलकर रहें दिल और सांस के मरीज
कोहरा सांस और दिल के मरीजों के लिए घातक है। चिकित्सकों की सलाह है कि दिल के मरीज सुबह चार बजे से दस बजे तक घर से बाहर न निकलें। सांस के मरीजों के लिए भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Trending Videos
एक दिन पहले सोमवार को मौसम पूरी तरह साफ था। ऐसे में मंगलवार की सुबह कोहरा आने की संभावना जताई गई थी। तड़के तीन बजे तक मौसम साफ था, लेकिन उसके बाद कोहरा आना शुरू हुआ। सुबह सात बजे तक कोहरा घना हो गया। हाइवे पर दृश्यता 30 मीटर तक थी। वाहन हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए। कोहरे का असर तापमान पर भी पड़ा। जो न्यूनतम तापमान एक दिन पहले 13 डिग्री सेल्सियस था वह गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में सर्दी के और बढ़ने और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संभलकर रहें दिल और सांस के मरीज
कोहरा सांस और दिल के मरीजों के लिए घातक है। चिकित्सकों की सलाह है कि दिल के मरीज सुबह चार बजे से दस बजे तक घर से बाहर न निकलें। सांस के मरीजों के लिए भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
