{"_id":"6961511959f2ab9c300abbcd","slug":"dispute-over-drainage-people-from-many-colonies-came-face-to-face-huge-ruckus-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-166854-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: जल निकासी पर विवाद, आमने-सामने आए कई कॉलोनियों के लोग, जमकर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: जल निकासी पर विवाद, आमने-सामने आए कई कॉलोनियों के लोग, जमकर हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा जलभराव की समस्या का समाधान न करने की वजह से शुक्रवार को नवादा रोड पर कई कॉलोनियों के सैकड़ों लोग आमने-सामने आ गए। जमकर हंगामे के बीच पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया। भीड़ के गुस्से को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों को लौटना पड़ा।
नवादा रोड की वेदविहार, कोरी माजरा, गांधीनगर, उत्तमनगर, काजीपुरा सहित कई कॉलोनियों से निकलने वाले पानी की निकासी नहीं है। ऐसे में प्रतिदिन भारी मात्रा में पानी न्यू प्रणव विहार और लक्ष्मीपुरम कॉलोनियों में भर रहा है, जिससे वहां के लोगों की जीना दूभर हो गया है। कई वर्षों के भारी जलभराव के चलते लोगों के मकान धंसने लगे हैं। बीते सप्ताह न्यू प्रणव विहार और लक्ष्मीपुरम कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी में पानी जाने से रोकने के लिए सड़क पर बने नाले पर ट्रॉली से मिट्टी मंगवाकर बंध लगवा दिया था। नगर निगम की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पोकलेन ले जाकर बंधा खुलवा दिया।
इससे नाराज लक्ष्मीपुरम और न्यू प्रणव विहार के लोग सड़क पर आ गए। सैकड़ों महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद लक्ष्मीपुरम और न्यू प्रणव विहार के लोगों ने फावड़ों और हाथों से फिर से बंध लगा दिया। इसके बाद अन्य कॉलोनियों के लोग उनके विरोध में उतर आए। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों के आमने-सामने आने की वजह से मामला बिगड़ गया। मौके पर पहुंची नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग और प्रवर्तन दल की टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद नगर निगम की टीम लौट गई।
-- -- --
आठ अरब का बजट फिर भी बदहाली
नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 835.93 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। इसमें निर्माण कार्यों के लिए 286 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। 15वें वित्त का पैसा इससे अलग है। स्मार्ट सिटी में भी करीब एक हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए गए हैं। सीएम ग्रिड योजना से भी सड़कें बन रही हैंं, लेकिन नवादा रोड की करीब एक दर्जन कॉलोनियां की जलभराव की समस्या का समाधान नगर निगम का न तो पहला बोर्ड कर सका न ही मौजूदा।
-- -- --
नवादा रोड पर कुछ कॉलोनियों के लोगों ने मिट्टी डलवाकर नाले पर बंध लगा दिया था। लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को बंध खुलवाया गया। इसके विरोध में कॉलोनी के लोग बाहर निकल आए। भीड़ दो पक्षों में बंट गई, जिसके चलते हमें लौटना पड़ा।
- डाॅ. प्रवीण शाह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम
Trending Videos
नवादा रोड की वेदविहार, कोरी माजरा, गांधीनगर, उत्तमनगर, काजीपुरा सहित कई कॉलोनियों से निकलने वाले पानी की निकासी नहीं है। ऐसे में प्रतिदिन भारी मात्रा में पानी न्यू प्रणव विहार और लक्ष्मीपुरम कॉलोनियों में भर रहा है, जिससे वहां के लोगों की जीना दूभर हो गया है। कई वर्षों के भारी जलभराव के चलते लोगों के मकान धंसने लगे हैं। बीते सप्ताह न्यू प्रणव विहार और लक्ष्मीपुरम कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी में पानी जाने से रोकने के लिए सड़क पर बने नाले पर ट्रॉली से मिट्टी मंगवाकर बंध लगवा दिया था। नगर निगम की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पोकलेन ले जाकर बंधा खुलवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे नाराज लक्ष्मीपुरम और न्यू प्रणव विहार के लोग सड़क पर आ गए। सैकड़ों महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद लक्ष्मीपुरम और न्यू प्रणव विहार के लोगों ने फावड़ों और हाथों से फिर से बंध लगा दिया। इसके बाद अन्य कॉलोनियों के लोग उनके विरोध में उतर आए। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों के आमने-सामने आने की वजह से मामला बिगड़ गया। मौके पर पहुंची नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग और प्रवर्तन दल की टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद नगर निगम की टीम लौट गई।
आठ अरब का बजट फिर भी बदहाली
नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 835.93 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। इसमें निर्माण कार्यों के लिए 286 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। 15वें वित्त का पैसा इससे अलग है। स्मार्ट सिटी में भी करीब एक हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए गए हैं। सीएम ग्रिड योजना से भी सड़कें बन रही हैंं, लेकिन नवादा रोड की करीब एक दर्जन कॉलोनियां की जलभराव की समस्या का समाधान नगर निगम का न तो पहला बोर्ड कर सका न ही मौजूदा।
नवादा रोड पर कुछ कॉलोनियों के लोगों ने मिट्टी डलवाकर नाले पर बंध लगा दिया था। लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को बंध खुलवाया गया। इसके विरोध में कॉलोनी के लोग बाहर निकल आए। भीड़ दो पक्षों में बंट गई, जिसके चलते हमें लौटना पड़ा।
- डाॅ. प्रवीण शाह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम