{"_id":"6961517f5e1d8c7fe30f7934","slug":"fraud-of-rs-50-lakh-in-the-name-of-selling-house-fir-registered-saharanpur-news-c-30-1-sha1002-166863-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: मकान बेचने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: मकान बेचने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। शहर कोतवाली निवासी एक व्यक्ति से मकान बेचने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने साजिश के तहत रकम हड़प ली। अब न तो बैनामा कर रहे हैं और न ही रकम लौटाने को तैयार हैं। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जाफरनवाज कॉलोनी निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन ने तहरीर देकर बताया कि सिकंदर से अच्छी जान-पहचान थी। सिकंदर ने 17 जून 2025 को बताया कि मोहल्ला मुबारकशाह में एक मेडिकल स्टोर सहित मकान बिकाऊ है, जो करीब 90 वर्ग गज में बना है और उसके मालिकों से अच्छी पहचान है। उसने सस्ते में मकान दिलाने का भरोसा दिया। मकान की आवश्यकता होने पर 18 जून 2025 को सिकंदर ने पीड़ित की मुलाकात गोपाल शर्मा व ऊषा भारत से कराई। इसके बाद मकान का सौदा 95 लाख रुपये में तय हो गया।
19 जून 2025 को गोपाल शर्मा अपनी माता ऊषा भारत, दीपक शर्मा और सिकंदर के साथ पीड़ित के घर आए। इस दौरान गवाहों की मौजूदगी में पीड़ित से 40 लाख रुपये नकद बतौर बयाना ले लिया। आरोप है कि 100 रुपये के स्टांप पर सफेद कागज चिपकाकर कूटरचित रसीद तैयार की गई, जिस पर फोटो व हस्ताक्षर कर दिए गए। ऊषा भारत, दीपक शर्मा व सिकंदर के हस्ताक्षर भी गवाह के रूप में कराने को कहा, लेकिन गोपाल शर्मा ने यह कहकर मना कर दिया कि नदीम उसका बचपन का दोस्त है और उसी की गवाही काफी है।
Trending Videos
19 जून 2025 को गोपाल शर्मा अपनी माता ऊषा भारत, दीपक शर्मा और सिकंदर के साथ पीड़ित के घर आए। इस दौरान गवाहों की मौजूदगी में पीड़ित से 40 लाख रुपये नकद बतौर बयाना ले लिया। आरोप है कि 100 रुपये के स्टांप पर सफेद कागज चिपकाकर कूटरचित रसीद तैयार की गई, जिस पर फोटो व हस्ताक्षर कर दिए गए। ऊषा भारत, दीपक शर्मा व सिकंदर के हस्ताक्षर भी गवाह के रूप में कराने को कहा, लेकिन गोपाल शर्मा ने यह कहकर मना कर दिया कि नदीम उसका बचपन का दोस्त है और उसी की गवाही काफी है।
विज्ञापन
विज्ञापन