{"_id":"69459cd038ae696e1507feb7","slug":"district-becomes-factory-of-fake-notes-network-extends-to-four-states-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-165356-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: जिला बना नकली नोटों की फैक्टरी चार राज्यों तक फैला है नेटवर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: जिला बना नकली नोटों की फैक्टरी चार राज्यों तक फैला है नेटवर्क
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। जिला नकली नोटों की फैक्टरी बनता जा रहा है। यहां से वेस्ट यूपी के अलावा हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड तक सप्लाई होती रही है। आरोपी गौरव पुंडीर पहला सप्लायर नहीं है, इससे पहले भी पुलिस नकली नोटों की सप्लाई करने वालों का भंडाफोड कर चुकी है। अब पुलिस गौरव पुंडीर के गिरोह की कमर तोड़ने में जुट गई है।
राजस्थान पुलिस ने एक दिन पहले दिल्ली रोड पर सेंट्रल पार्क कॉलोनी निवासी गौरव पुंडीर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौरव पुंडीर अपने घर में प्रिंटर की मदद से नकली नोट तैयार करता था, जबकि उसके साथी राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में इन नोटों की सप्लाई करते थे। नकली नोटों को खपाने के लिए निजी वाहनों और भरोसेमंद एजेंटों का सहारा लिया जाता था, ताकि पुलिस की निगरानी से बचा जा सके। नकली नोटों की खेप को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर भेजा जाता था। पुलिस गिरोह से जुड़े संदिग्धों की कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और बैंक खातों की जांच में जुटी है।
Trending Videos
राजस्थान पुलिस ने एक दिन पहले दिल्ली रोड पर सेंट्रल पार्क कॉलोनी निवासी गौरव पुंडीर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौरव पुंडीर अपने घर में प्रिंटर की मदद से नकली नोट तैयार करता था, जबकि उसके साथी राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में इन नोटों की सप्लाई करते थे। नकली नोटों को खपाने के लिए निजी वाहनों और भरोसेमंद एजेंटों का सहारा लिया जाता था, ताकि पुलिस की निगरानी से बचा जा सके। नकली नोटों की खेप को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर भेजा जाता था। पुलिस गिरोह से जुड़े संदिग्धों की कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और बैंक खातों की जांच में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
