{"_id":"6303c4daeac67e1f1b117946","slug":"district-shaken-by-the-death-of-10-in-two-days-saharanpur-news-mrt602022293","type":"story","status":"publish","title_hn":"हादसों का कहर: दो दिन में 10 मौत से सहम उठे जिले के लोग, एक ही परिवार के छह लोगों की गई जान, हर तरफ मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हादसों का कहर: दो दिन में 10 मौत से सहम उठे जिले के लोग, एक ही परिवार के छह लोगों की गई जान, हर तरफ मचा कोहराम
अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Tue, 23 Aug 2022 08:50 AM IST
विज्ञापन
सार
दो दिन में 10 लोगों की मौत होने से जिले के लोग सहम गए हैं। इनमें एक परिवार के छह लोगों की मौत हुई, जबकि दूसरे हादसे में चार लोगों की जान गई है।

सहारनपुर हादसा।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दो दिन के अंदर दो बड़े हादसे होने से कोहराम मचा हुआ है। इन दोनों हादसों में 10 लोगों की जान गई हैं। इनमें सात महिलाएं भी शामिल हैं। बेहट में एक ही परिवार के छह सदस्यों और अब देवबंद में चार लोगों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
रविवार की रात दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर बेहट थाना क्षेत्र के गांव गंदेवड़ के पास सामने से आ रही मारुति वैन में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इसमें मिर्जापुर निवासी एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि मारुति वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। यहीं नहीं नौ माह की गर्भवती महिला ने भी दम तोड़ दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: भावुक कर देंगी तस्वीरें: हर तरफ पसरा था मातम, घरों में नहीं जले चूल्हे, घायलों को खून से लथपथ देख निकल आई चीख
इस घटना से अभी लोग उबरे भी नहीं थे कि देवबंद में एक और सड़क हादसा हो गया। देवबंद में घलौली चेकपोस्ट के पास हाइवे पर कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार की जान चली गई और अनेक लोग घायल हुए। गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। दो दिन के भीतर दो भीषण हादसों ने हिलाकर रख दिया है।