Saharanpur: पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, कोतवाल ने विधवा की बेटी की शादी का खर्च उठाकर निभाया पितृ धर्म
गंगोह में पुलिस ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश करते हुए विधवा की बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाया। SHO पीयूष दीक्षित ने न केवल तैयारियों की देखरेख की बल्कि खुद कन्यादान कर पिता का दायित्व निभाया। बरातियों की आवभगत से लेकर गृहस्थी का सामान देने तक पुलिस ने पूरी जिम्मेदारी निभाई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह में पुलिस ने शुक्रवार को ऐसा दृश्य पेश किया जिसने सभी के दिलों को छू लिया। मानवता की मिसाल देते हुए कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने एक जरूरतमंद विधवा की बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाया और पिता की सभी रस्में निभाईं।
मोहल्ला लक्खुवाला निवासी विधवा सोमती कुछ दिन पहले कोतवाली में स्थित महिला हेल्प डेस्क पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि उनके पति का निधन करीब 20 वर्ष पहले हो चुका है। मजदूरी कर किसी तरह घर चलाने वाली सोमती की चार बेटियां हैं।
तीन बेटियों की शादियां कठिन परिस्थितियों में हो गईं, लेकिन चौथी बेटी प्रीति की शादी को लेकर वह बेहद परेशान थीं। महिला की व्यथा सुनकर कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने न केवल उन्हें ढांढस बंधाया बल्कि कहा कि प्रीति की शादी का पूरा खर्च वह स्वयं उठाएंगे।
यह भी पढ़ें: UP: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कार पर पलटा तेज रफ्तार डंपर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
निर्धारित तिथि पर नगर के रविदास मंदिर में बरात पहुंची, जहां गंगोह पुलिस ने सभी तैयारियों की जिम्मेदारी संभाली। पुलिसकर्मियों ने मिलकर मंडप सजाया, व्यवस्थाएं संभालीं और बरातियों का स्वागत किया। समारोह में आए लोगों की आवभगत पुलिस द्वारा की गई, जिससे माहौल भावुक और सम्मानपूर्ण बना रहा।
सबसे भावुक क्षण वह था जब कोतवाल ने स्वयं कन्यादान किया, जिससे वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। पुलिस ने प्रीति को गृहस्थी की शुरुआती जरूरतों का सामान भी भेंट किया, ताकि वह नई जिंदगी बिना किसी अभाव के शुरू कर सके।
गौरतलब है कि इससे पहले भी लगभग पांच माह पूर्व गंगोह पुलिस ने एक अन्य जरूरतमंद बेटी की शादी का खर्च उठाकर इसी तरह मानवता का परिचय दिया था।
स्थानीय लोग गंगोह पुलिस की इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं और इसे “पुलिस की असली छवि” बताते हुए सराहना कर रहे हैं।