{"_id":"691b7dbcef554278620fea3e","slug":"goa-kerala-and-uttarakhand-have-become-the-first-choice-for-honeymoon-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-163161-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: हनीमून के लिए पहली पसंद बना गोवा, केरल और उत्तराखंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: हनीमून के लिए पहली पसंद बना गोवा, केरल और उत्तराखंड
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। सहालग के साथ ही पर्यटन का सीजन भी शुरू हो गया है। पहले जहां लोग पहाड़ों पर घूमना अधिक पसंद करते थे तो अब इसकी जगह पर समुद्र तटों ने ले ली है। हनीमून के लिए भी अब नवविवाहित जोड़े गोवा, केरल का अधिक रुख कर रहे हैं। इसके साथ ही पहाड़ प्रेमियों के लिए उत्तराखंड के अनदेखे स्थल पहली पसंद हैं।
सहालग के साथ सर्दियों की छुट्टियों में सैर-सपाटे की योजना लोगों ने अभी से बना ली है। इसके लिए ट्रैवलर्स ने पैकेज भी प्लान किए हैं। यह पैकेज 30 हजार रुपये से शुरू होते हैं। इसके अलावा जिन लोगों की अभी शादी हुई हैं, उनके लिए खास तौर पर हनीमून पैकेज रखे गए हैं। ट्रैवल एजेंसी के मालिक गणेश दत्त ने बताया कि 15 दिसंबर तक गोवा, केरल, अंडमान-निकोबार के लिए कपल्स टूर पैकेज हैं। यह पैकेज चार दिन तीन रात, पांच दिन चार रातों के लिए हैं। इन पैकेज की कीमत 30 से 40 हजार रुपये तक हैं। इसमें आने-जाने और रुकने की व्यवस्था है। इसके अलावा क्रिसमस की छुट्टियां और नए साल के लिए भी पैकेज उपलब्ध हैं, लेकिन इनकी कीमत अधिक है। उनके पास अभी तक विभिन्न स्थानों के लिए 33 बुकिंग आई है।
ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक दीपक ने बताया कि लोगों में बर्फबारी देखने का अभी भी खासा क्रेज है। बर्फबारी और पहाड़ों के लिए उत्तराखंड, धर्मशाला, श्रीनगर, मनाली के साथ शिमला का लोग रुख कर रहे हैं। नव जोड़ों में जंगल सफारी का भी क्रेज है। इसके साथ ही जिन लोगों का बजट अधिक है। वह विदेश भी जा रहे हैं। इसमें अजरबैजान, मालदीव, दुबई के साथ मालदीव पहली पसंद है। इसका पैकेज भी दो लोगों के लिए दो से तीन लाख रुपये के बीच है। उन्होंने बताया कि उनके पास विदेश की दो व स्थानीय 23 बुकिंग है।
Trending Videos
सहालग के साथ सर्दियों की छुट्टियों में सैर-सपाटे की योजना लोगों ने अभी से बना ली है। इसके लिए ट्रैवलर्स ने पैकेज भी प्लान किए हैं। यह पैकेज 30 हजार रुपये से शुरू होते हैं। इसके अलावा जिन लोगों की अभी शादी हुई हैं, उनके लिए खास तौर पर हनीमून पैकेज रखे गए हैं। ट्रैवल एजेंसी के मालिक गणेश दत्त ने बताया कि 15 दिसंबर तक गोवा, केरल, अंडमान-निकोबार के लिए कपल्स टूर पैकेज हैं। यह पैकेज चार दिन तीन रात, पांच दिन चार रातों के लिए हैं। इन पैकेज की कीमत 30 से 40 हजार रुपये तक हैं। इसमें आने-जाने और रुकने की व्यवस्था है। इसके अलावा क्रिसमस की छुट्टियां और नए साल के लिए भी पैकेज उपलब्ध हैं, लेकिन इनकी कीमत अधिक है। उनके पास अभी तक विभिन्न स्थानों के लिए 33 बुकिंग आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक दीपक ने बताया कि लोगों में बर्फबारी देखने का अभी भी खासा क्रेज है। बर्फबारी और पहाड़ों के लिए उत्तराखंड, धर्मशाला, श्रीनगर, मनाली के साथ शिमला का लोग रुख कर रहे हैं। नव जोड़ों में जंगल सफारी का भी क्रेज है। इसके साथ ही जिन लोगों का बजट अधिक है। वह विदेश भी जा रहे हैं। इसमें अजरबैजान, मालदीव, दुबई के साथ मालदीव पहली पसंद है। इसका पैकेज भी दो लोगों के लिए दो से तीन लाख रुपये के बीच है। उन्होंने बताया कि उनके पास विदेश की दो व स्थानीय 23 बुकिंग है।