सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Heaters are missing from the wards, patients are shivering in the cold, and hospital arrangements are inadequate.

Saharanpur News: वार्डों से हीटर नदारद, सर्दी में ठिठुर रहे मरीज, अस्पतालों की व्यवस्था नाकाफी

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
Heaters are missing from the wards, patients are shivering in the cold, and hospital arrangements are inadequate.
जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बिना स्टाफ के ही जलता हीटर। अस्पताल लाइव की खबर का फोटो।
विज्ञापन
- जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड और टीबी अस्पताल के वार्डों में गायब मिले हीटर
Trending Videos



- पतले व पुराने सरकारी कंबलों में नहीं रुक रही सर्दी, मरीज और तीमारदार परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। सरकारी अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों को बीमारी के साथ ही सर्दी से भी लड़ना पड़ रहा है। भीषण सर्दी में वार्डों में चिकित्सा विभाग की व्यवस्था की पड़ताल में यह खुलासा हुआ। वार्डों से हीटर गायब मिले। कई मरीज पतले से कंबल में ठिठुरते नजर आए, जबकि कइयों ने सर्दी से बचाव के लिए घर से रजाई मंगवाई हुई थी।
टीम ने शनिवार रात एसबीडी जिला अस्पताल और टीबी अस्पताल के वार्डों का लाइव किया। सबसे पहले टीम जिला अस्पताल के रैन बसेरे में पहुंची। यहां तीमारदारों के लिए 13 बेड की व्यवस्था की गई। इनमें से दो बेड पर तीमारदार लेटे हुए मिले। तीन हीटर लगे थे। दो हीटर तीमारदारों के बेड के पास लगे थे, जबकि एक हीटर स्टाफ की कुर्सी के पास लगा था। उस समय स्टाफ नहीं था फिर भी हीटर जल रहा था। तीमारदारों ने बताया कि आधार कार्ड जमा करने के बाद कंबल दिए गए हैं। इसके बाद टीम ने इमरजेंसी वार्ड में पहुंची। यहां हीटर की व्यवस्था ठीक मिली। सभी हीटर जलते मिले। सर्जिकल और हड्डी वार्ड में भी व्यवस्था ठीक पाई गई। महिला मेडिकल वार्ड फुल मिला। इसमें हीटर की व्यवस्था नहीं मिली। यहीं हाल टीबी अस्पताल के पुरुष वार्ड का मिला। यहां की हालत बद से बदतर थी। बेड पर गद्दे जरूर थे, लेकिन उन पर चादर नहीं थीं। इतने बड़े वार्ड में किसी भी बेड के पास हीटर की व्यवस्था नहीं थी। मरीज सर्दी से कराह रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

-- साफ-सफाई व्यवस्था भी चौपट
अधिकारियों की अनदेखी से मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। टीबी अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था धड़ाम है। शनिवार रात पुरुष वार्ड के बाहर डस्टबिन से कूड़ा बाहर निकला पड़ा था। सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं दिखाई दिए, जो कंबल दिए गए हैं, उनमें दिन तो कट जाती है, लेकिन रात में मुश्किल हो रहा है।
-- तीन दिन से मरीज भर्ती
रामपुर मनिहारान के गांव घाटहेड़ा निवासी कामिल ने बताया कि इंफेक्शन की वजह से उनका मरीज तीन दिन से मेडिकल वार्ड में भर्ती है। कंबल इतने पतले हैं कि उनमें सर्दी से बचाव नहीं होता। इसलिए घर से ही मरीज के लिए रजाई लानी पड़ी।
-- वर्जन-एक
जिला अस्पताल में मरीजों के लिए सभी समुचित इंतजाम कर रखे हैं। उपलब्ध चिकित्सीय सुविधा दी जा रही हैं। सर्दी से बचने के लिए वार्डों में रूम हीटर लगाए गए हैं। कहीं कोई कमी मिलती है तो उसे भी दूर करा दिया जाएगा। - डॉ. सुधा कुमार, प्रमुख अधीक्षक, एसबीडी जिला अस्पताल
-- वर्जन-दो
सभी वार्डों में सर्दी से बचाव के लिए मरीजों को कंबल दिए गए हैं। इसके अलावा रूम हीटर की व्यवस्था भी की गई है। अगर वार्ड में हीटर नहीं है तो मरीज या फिर उनके तीमारदार स्टाफ को बता सकते हैं। - डॉ. अखिल टंडन, चिकित्सा अधीक्षक, टीबी अस्पताल

जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बिना स्टाफ के ही जलता हीटर। अस्पताल लाइव की खबर का फोटो।

जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बिना स्टाफ के ही जलता हीटर। अस्पताल लाइव की खबर का फोटो।

जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बिना स्टाफ के ही जलता हीटर। अस्पताल लाइव की खबर का फोटो।

जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बिना स्टाफ के ही जलता हीटर। अस्पताल लाइव की खबर का फोटो।

जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बिना स्टाफ के ही जलता हीटर। अस्पताल लाइव की खबर का फोटो।

जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बिना स्टाफ के ही जलता हीटर। अस्पताल लाइव की खबर का फोटो।

जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बिना स्टाफ के ही जलता हीटर। अस्पताल लाइव की खबर का फोटो।

जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बिना स्टाफ के ही जलता हीटर। अस्पताल लाइव की खबर का फोटो।

जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बिना स्टाफ के ही जलता हीटर। अस्पताल लाइव की खबर का फोटो।

जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बिना स्टाफ के ही जलता हीटर। अस्पताल लाइव की खबर का फोटो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed