UP: देवबंद में वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा क्षतिग्रस्त, यात्रियों में अफरा-तफरी
देवबंद में वंदेभारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
देवबंद में सहारनपुर से दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर रविवार सुबह देवबंद क्षेत्र में शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। यह घटना भायला रेलवे फाटक के समीप हुई, जब ट्रेन वहां से गुजर रही थी।
कोच सी-1 का शीशा टूटा
ट्रेन संख्या 22498 करीब सुबह दस बजे देवबंद के पास पहुंची थी। इसी दौरान पत्थर कोच संख्या सी-1 पर आकर लगा, जिससे सीट नंबर 41 और 42 की ओर लगा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि उस समय सीटों पर कोई यात्री मौजूद नहीं था।
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
अचानक पत्थर लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। देवबंद स्टेशन पहुंचने पर रेलवे पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों से जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: West UP Weather Update: 35 दिन बाद खिली चटक धूप, सर्दी से मिली राहत, इस तारीख से फिर बिगड़ सकता है मौसम
रेलवे ट्रैक की सुरक्षा होगी कड़ी
बताया गया है कि गृह मंत्रालय और रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन तब किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
