{"_id":"696d24736daa0a6545049e4b","slug":"himgiri-7-and-nauchandi-express-arrived-six-hours-late-saharanpur-news-c-30-1-sha1002-167473-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: हिमगिरी सात और नौचंदी एक्सप्रेस पहुंची छह घंटे लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: हिमगिरी सात और नौचंदी एक्सप्रेस पहुंची छह घंटे लेट
विज्ञापन
विज्ञापन
- रविवार को 10 से अधिक ट्रेनों ने यात्रियों को कराया इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला बरकरार है। रविवार को हिमगिरी सात और नौचंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब छह घंटे लेट पहुंची। इनके अलावा 10 से अधिक ट्रेनों ने भी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर इंतजार कराया। 16 ट्रेनें पहले से ही निरस्त चल रही।
ट्रेनों के लेट चलने और निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। रविवार को 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस करीब सात घंटे, 14241 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी छह घंटे, 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 6:31 घंटे, 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 3:15 घंटे की देरी से पहुंची। 04655 प्रयाग-अमृतसर स्पेशल 2:53 घंटे, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ 2:28 घंटे, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 2:20 घंटे लेट आई। दिल्ली-अंबाला कैंट इंटरसिटी 2:23 घंटे, जालंधर-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 3:54 घंटे, हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 1:46 घंटे लेट पहुंची। 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी 2:04 घंटे, 64023 दिल्ली-सहारनपुर मेमू एक घंटे, 74021 दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू 1:31 घंटे की देरी से आई। इनके अलावा नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी, दिल्ली-सहारनपुर मेमू, जम्मतवी-वाराणसी बेगमपुरा ने भी इंतजार कराया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला बरकरार है। रविवार को हिमगिरी सात और नौचंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब छह घंटे लेट पहुंची। इनके अलावा 10 से अधिक ट्रेनों ने भी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर इंतजार कराया। 16 ट्रेनें पहले से ही निरस्त चल रही।
ट्रेनों के लेट चलने और निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। रविवार को 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस करीब सात घंटे, 14241 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी छह घंटे, 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 6:31 घंटे, 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 3:15 घंटे की देरी से पहुंची। 04655 प्रयाग-अमृतसर स्पेशल 2:53 घंटे, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ 2:28 घंटे, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 2:20 घंटे लेट आई। दिल्ली-अंबाला कैंट इंटरसिटी 2:23 घंटे, जालंधर-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 3:54 घंटे, हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 1:46 घंटे लेट पहुंची। 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी 2:04 घंटे, 64023 दिल्ली-सहारनपुर मेमू एक घंटे, 74021 दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू 1:31 घंटे की देरी से आई। इनके अलावा नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी, दिल्ली-सहारनपुर मेमू, जम्मतवी-वाराणसी बेगमपुरा ने भी इंतजार कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
