{"_id":"697d0b00f4592eccf9079979","slug":"if-you-are-suffering-from-skin-related-diseases-then-seek-advice-on-phone-today-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-168342-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: त्वचा से जुड़ी बीमारियाें से हैं परेशान तो आज फोन पर लें सलाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: त्वचा से जुड़ी बीमारियाें से हैं परेशान तो आज फोन पर लें सलाह
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। त्वचा से जुड़ी बीमारियों से अधिकतर लोग परेशान होते हैं। दाद, खुजली की शिकायत अधिक होती है। मुंहासे की समस्या, सिर के बाल झड़ना, चेहरे या शरीर पर गैर जरूरी बाल अधिक बढ़ना, त्वचा का रंग बदल जाना, किसी अंग में संक्रमण का जल्दी ठीक न होना, त्वचा में रुखापन, जलन जैसी समस्याएं अधिक देखने को मिलती हैं। इसके अलावा त्वचा से जुड़ी कई तरह की गंभीर समस्याएं होती हैं। समय पर ध्यान नहीं देने और बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाएं लेने से परेशानी बढ़ जाती है। बाद में गंभीर ले लेती है। इसी पर परामर्श देने के लिए शनिवार (आज) अमर उजाला के हैलो डॉक्टर कार्यक्रम में एसबीडी जिला अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशु शर्मा को आमंत्रित किया है। त्वचा संबंधी समस्या से परेशान हैं तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। इसके लिए शनिवार को पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12 बजे तक फोन नंबर 7617707200 और 7017641890 पर संपर्क कर सकते हैं।
Trending Videos
