{"_id":"69459c1f233a159c7703f4f4","slug":"issue-of-arbitrary-parking-fee-raised-in-the-meeting-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-165393-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: बैठक में उठा मनमाना पार्किंग शुल्क का मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: बैठक में उठा मनमाना पार्किंग शुल्क का मुद्दा
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
नगर निगम बोर्ड की बैठक लेते मेयर डॉ़ अजय सिंह
विज्ञापन
सहारनपुर। नगर निगम कार्यकारिणी की दो दिन चली बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। इसमें बेहट बस स्टैंड वाली निगम की भूमि का किराया ढाई लाख रुपये करने और म्हाड़ी मेला 20 दिन रखने का प्रस्ताव शामिल है। वहीं, पार्षदों ने पार्किंग के मनमाना शुल्क वसूलने समेत कई मुद्दे उठाएं। महापौर डॉ. अजय कुमार ने समन्वय बनाते हुए शहर के विकास के लिए काम करने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को लंबी चर्चा और विवाद के कारण नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक पूरी नहीं हो सकी थी। शुक्रवार को दोबारा कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें जनता रोड वाल्मीकि कॉलोनी को नियमित कर उस पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव पारित किया, जबकि वाल्मीकि कॉलोनी का नाम बदलकर मातादीन वाल्मीकि कॉलोनी रखने और निर्माण कार्यों संबंधी दो प्रस्ताव पर कार्यकारिणी ने अपनी मुहर लगाई है। बैठक में उपसभापति मयंक गर्ग ने पांवधोई नदी पर पार्किंग के ठेकेदार द्वारा वाहन स्वामियों से मनमाना शुल्क वसूलने, पार्किंग से नीचे गाड़ियां खड़ी कराने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने का मुद्दा उठाया, जिस पर महापौर ने अतिक्रमण प्रभारी को वहां निर्धारित शुल्क का बोर्ड और कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।
पार्षद ज्योति अग्रवाल ने अपने वार्ड में 35 एचपी क्षमता के रिबोर के फेल होने का मामला उठाया और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पार्षद संजय सैनी व दिग्विजय चौहान ने भी इस मुद्दे पर चर्चा की। महापौर ने महाप्रबंधक जलकल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू ने जलकल विभाग के एक ठेकेदार पर आरोप लगाया कि उसे 35 एचपी के बोरिंग का अनुभव नहीं है, इसलिए शहर के बोरिंग फेल हो रहे हैं। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को लंबी चर्चा और विवाद के कारण नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक पूरी नहीं हो सकी थी। शुक्रवार को दोबारा कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें जनता रोड वाल्मीकि कॉलोनी को नियमित कर उस पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव पारित किया, जबकि वाल्मीकि कॉलोनी का नाम बदलकर मातादीन वाल्मीकि कॉलोनी रखने और निर्माण कार्यों संबंधी दो प्रस्ताव पर कार्यकारिणी ने अपनी मुहर लगाई है। बैठक में उपसभापति मयंक गर्ग ने पांवधोई नदी पर पार्किंग के ठेकेदार द्वारा वाहन स्वामियों से मनमाना शुल्क वसूलने, पार्किंग से नीचे गाड़ियां खड़ी कराने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने का मुद्दा उठाया, जिस पर महापौर ने अतिक्रमण प्रभारी को वहां निर्धारित शुल्क का बोर्ड और कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्षद ज्योति अग्रवाल ने अपने वार्ड में 35 एचपी क्षमता के रिबोर के फेल होने का मामला उठाया और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पार्षद संजय सैनी व दिग्विजय चौहान ने भी इस मुद्दे पर चर्चा की। महापौर ने महाप्रबंधक जलकल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू ने जलकल विभाग के एक ठेकेदार पर आरोप लगाया कि उसे 35 एचपी के बोरिंग का अनुभव नहीं है, इसलिए शहर के बोरिंग फेल हो रहे हैं। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
