{"_id":"5835e5234f1c1bc05513bcb7","slug":"moving-car-caught-fire-saved-the-lives-of-men-jumping","type":"story","status":"publish","title_hn":"चलती कार में लगी आग, युवकों ने कूदकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चलती कार में लगी आग, युवकों ने कूदकर बचाई जान
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर
Updated Thu, 24 Nov 2016 12:29 AM IST
विज्ञापन

कार में लगी आग।
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन
सहारनपुर के चिलकाना में सड़क पर दौड़ रही मारुति कार अचानक आग का गोला बन गई। आग लगने का पता चलने पर कार में सवार तीन युवकों ने कूद कर जान बचाई।
बुधवार सुबह करीब साढे़ दस बजे गांव बुढ्ढाखेड़ा निवासी अमजद अपने दो साथियों कलीम तथा अमजद के साथ पेट्रोल चलित अपनी मारुति जैन कार में सवार होकर सहारनपुर जा रहा था।
साइफन रोड पर सोफिया स्कूल के सामने उनकी कार पहुंची तो उसके बोनट से धुआं निकलना शुरू हो गया। अमजद ने कार रोक कर जैसे ही बोनट खोला तो इंजन ने आग पकड़ ली।
कार के इंजन में लगी अचानक आग देखकर कलीम एवं अमजद ने कार से कूदकर जान बचाई। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

Trending Videos
बुधवार सुबह करीब साढे़ दस बजे गांव बुढ्ढाखेड़ा निवासी अमजद अपने दो साथियों कलीम तथा अमजद के साथ पेट्रोल चलित अपनी मारुति जैन कार में सवार होकर सहारनपुर जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइफन रोड पर सोफिया स्कूल के सामने उनकी कार पहुंची तो उसके बोनट से धुआं निकलना शुरू हो गया। अमजद ने कार रोक कर जैसे ही बोनट खोला तो इंजन ने आग पकड़ ली।
कार के इंजन में लगी अचानक आग देखकर कलीम एवं अमजद ने कार से कूदकर जान बचाई। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।