{"_id":"693eb37cf98cf91692094786","slug":"murder-of-girlfriend-strangled-with-seat-belt-decapitated-and-thrown-in-the-forest-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"प्रेमिका की हत्या: सीट बेल्ट से घोंटा गला, सिर काटकर जंगल में फेंका, शादी की जिद करने पर वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रेमिका की हत्या: सीट बेल्ट से घोंटा गला, सिर काटकर जंगल में फेंका, शादी की जिद करने पर वारदात
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Dec 2025 06:24 PM IST
सार
Saharanpur News: सहारनपुर के गंगोत्री कॉलोनी की रहने वाली उमा नकुड़ निवासी बिलाल के साथ लिव इन में रहती थी। उमा का दस साल का बेटा है, जबकि बिलाल की आज बरात जानी थी। बिलाल ने हरियाणा के यमुनानगर में जाकर वारदात की।
विज्ञापन
उमा की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर प्रेमी बिलाल ने देहात कोतवाली की गंगोत्री कॉलोनी निवासी प्रेमिका (30) उमा की गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्याकांड को पिछले सप्ताह छह दिसंबर को यमुनानगर के कलेसर जंगल के पास अंजाम दिया गया, जिसका खुलासा यमुनानगर पुलिस ने रविवार को किया है। रविवार को आरोपी की बरात जानी थी। प्रेमिका उससे शादी करना चाहती थी। आरोपी ने अपनी शादी से एक सप्ताह पहले प्रेमिका की हत्या कर दी थी।
Trending Videos
यमुनानगर एसपी कमलदीप ने बताया कि सात दिसंबर को प्रतापनगर क्षेत्र में एक पॉपुलर की नर्सरी में महिला का सिर कटा हुआ शव मिला था। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। तभी से इस मामले की छानबीन की जा रही है। इस दौरान पता चला कि सहारनपुर नंबर की एक कार घटनास्थल के आसपास देखी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस हथिनीकुंड तक पहुंची। वहां से कुछ मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए, जो उस क्षेत्र में सक्रिय थे। तलाश करते हुए शनिवार को पुलिस नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव पहुंची। वहां से आरोपी बिलाल को पकड़ लिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि शव उसकी प्रेमिका उमा का था। वह पहले से शादीशुदा थी। दो साल पहले पति और 10 साल के बेटे के साथ रमजानपुरा में रहती थी। पति से विवाद के चलते वह गंगोत्री कॉलोनी में अकेली रहती थी। बेटा अपने पिता के साथ रहता था, जो कभी-कभार मिलने आता था। आरोपी बिलाल टैक्सी ड्राइवर है।
करीब दो साल पहले वे दोनों संपर्क में आए। दोनों लिव इन रिलेशन में भी रहे। उमा का खर्च भी बिलाल ही उठाता था। पूछताछ में आया कि आरोपी ने इस बारे में अपने घर पर कोई जानकारी नहीं दी थी। अब उमा उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि बिलाल की शादी उसके परिजनों ने तय कर रखी थी। 14 दिसंबर को उसकी बरात जानी थी।
इस तरह दिया हत्याकांड को अंजाम
6 दिसंबर को आरोपी बिलाल ने उमा को बाहर घुमाकर लाने का झांसा दिया। रात करीब आठ बजे वह उमा को अपने साथ कार में बिठाकर यमुनानगर की तरफ चला गया। कलेसर के जंगल के पास आरोपी ने गाड़ी रोकी और पिछली सीट पर जाकर सीट बेल्ट से उमा का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
6 दिसंबर को आरोपी बिलाल ने उमा को बाहर घुमाकर लाने का झांसा दिया। रात करीब आठ बजे वह उमा को अपने साथ कार में बिठाकर यमुनानगर की तरफ चला गया। कलेसर के जंगल के पास आरोपी ने गाड़ी रोकी और पिछली सीट पर जाकर सीट बेल्ट से उमा का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी ने उसकी गर्दन काटी और शव को नर्सरी में फेंक दिया। कटा हुआ सिर और मृतका के कपड़े अपने साथ ले गया, जिससे उसकी पहचान न हो सके। पूछताछ में बताया कि उसने रात के अंधेरे में सिर जंगल में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने लाल ढांग क्षेत्र से बरामद कर लिया है। मृतका के कपड़े और शॉल भी मिले हैं। हालांकि इस खुलासे से पहले शुक्रवार को पुलिस शिनाख्त नहीं होने पर शव का लावारिस में अंतिम संस्कार कर चुकी थी।
ये भी देखें...
Saharanpur: झीवरहेड़ी में जमीन के विवाद में चले लाठी-डंडे, चार महिलाओं समेत 12 घायल
ये भी देखें...
Saharanpur: झीवरहेड़ी में जमीन के विवाद में चले लाठी-डंडे, चार महिलाओं समेत 12 घायल