{"_id":"6941ae4f8f6ab8be5b0dcecb","slug":"panchayat-elections-potential-candidates-started-running-chaupal-started-getting-decorated-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-165139-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंचायत चुनाव : संभावित प्रत्याशियों ने शुरू की भाग-दौड़, सजने लगी चौपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंचायत चुनाव : संभावित प्रत्याशियों ने शुरू की भाग-दौड़, सजने लगी चौपाल
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। गांवों की चौपड़ में पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है। शाम के समय लगने वाले जमघट में चुनावों पर चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर भी चुनावों के रील्स वायरल हो रहे हैं, तो संभावित प्रत्याशियों ने भी चुनाव को देखते हुए भाग-दौड़ शुरू कर दी है।
पंचायत चुनाव की ड्राफ्ट मतदाता सूची 23 दिसंबर को जारी की जाएगी। संभावना है कि पंचायत चुनाव अगले वर्ष के मध्य तक कराए जाएंगे, लेकिन प्रत्याशियों ने चुनावी कसरत अभी से शुरू कर दी है। इन सब के बीच सभी की नजर आरक्षण पर भी लगी है। प्रत्याशियों ने भी आरक्षण की गोटी अपने पाले में न बैठने पर दूसरे विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल कौन सी योजना में गांव किस वर्ग के खाते में गया था। इस बार पंचायत किस वर्ग में के खाते में जा सकती है। इसका गुणा-भाग अभी से लगाया जाने लगा है।
वर्तमान में पंचायत चुनावों की मतदाता सूची का कार्य चल रहा है। चुनाव आयोग से 11 ब्लॉकों में 4.45 लाख संभावित डुप्लीकेट वोटर की लिस्ट प्राप्त हुई थी। सत्यापन के बाद 74 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। अनंतिम मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियां 23 से 30 दिसंबर दिए जा सकेंगे। इन दावे और आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसंबर से छह जनवरी तक किया जाएगा। मतदाता सूचियों को कंप्यूटरीकृत करने के बाद अंतिम मतदाता सूची छह फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
- वर्तमान में पंचायत सीटों की स्थिति
ग्राम पंचायतों की संख्या-- 884
पंचायत वार्डों की संख्या-- -11210
क्षेत्र पंचायत में वार्ड-- 1206
जिला पंचायत वार्ड-- 49
- वर्ष 2021 के चुनावों में 18 लाख से अधिक मतदाता थे पंजीकृत
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वर्ष 2021 में 1854991 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें रामपुर मनिहारान में 113820, साढ़ौली कदीम में 143336, देवबंद में 164148, नानौता में 131816, मुजफ्फराबाद में 215906 मतदाता पंजीकृत है। इसी तरह सरसावा में 189355, नकुड़ में 160825, पुंवारका में 187737, गंगोह में 209102, बलियाखेड़ी ब्लाॅक में 168059 व नागल ब्लाॅक में 170887 मतदाता पंजीकृत है।
Trending Videos
पंचायत चुनाव की ड्राफ्ट मतदाता सूची 23 दिसंबर को जारी की जाएगी। संभावना है कि पंचायत चुनाव अगले वर्ष के मध्य तक कराए जाएंगे, लेकिन प्रत्याशियों ने चुनावी कसरत अभी से शुरू कर दी है। इन सब के बीच सभी की नजर आरक्षण पर भी लगी है। प्रत्याशियों ने भी आरक्षण की गोटी अपने पाले में न बैठने पर दूसरे विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल कौन सी योजना में गांव किस वर्ग के खाते में गया था। इस बार पंचायत किस वर्ग में के खाते में जा सकती है। इसका गुणा-भाग अभी से लगाया जाने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्तमान में पंचायत चुनावों की मतदाता सूची का कार्य चल रहा है। चुनाव आयोग से 11 ब्लॉकों में 4.45 लाख संभावित डुप्लीकेट वोटर की लिस्ट प्राप्त हुई थी। सत्यापन के बाद 74 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। अनंतिम मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियां 23 से 30 दिसंबर दिए जा सकेंगे। इन दावे और आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसंबर से छह जनवरी तक किया जाएगा। मतदाता सूचियों को कंप्यूटरीकृत करने के बाद अंतिम मतदाता सूची छह फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
- वर्तमान में पंचायत सीटों की स्थिति
ग्राम पंचायतों की संख्या
पंचायत वार्डों की संख्या
क्षेत्र पंचायत में वार्ड
जिला पंचायत वार्ड
- वर्ष 2021 के चुनावों में 18 लाख से अधिक मतदाता थे पंजीकृत
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वर्ष 2021 में 1854991 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें रामपुर मनिहारान में 113820, साढ़ौली कदीम में 143336, देवबंद में 164148, नानौता में 131816, मुजफ्फराबाद में 215906 मतदाता पंजीकृत है। इसी तरह सरसावा में 189355, नकुड़ में 160825, पुंवारका में 187737, गंगोह में 209102, बलियाखेड़ी ब्लाॅक में 168059 व नागल ब्लाॅक में 170887 मतदाता पंजीकृत है।
