{"_id":"694062870ca5d148f80ba295","slug":"police-encounter-with-a-history-sheeter-two-arrested-saharanpur-news-c-30-1-sha1002-165121-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: हिस्ट्रीशीटर से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: हिस्ट्रीशीटर से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान गोकशी के मुकदमे में वांछित एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक अन्य साथी कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, एक बाइक और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
सोमवार रात देहात कोतवाली पुलिस टीम नंदी फिरोजपुर जाने वाले मार्ग पर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ढमोली नदी की ओर से चकरोड़ पर बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा करने पर दोनों ने फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा बदमाश अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग गया, जिसे बाद में कॉम्बिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाश की पहचान शोएब निवासी घानाखंडी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शोएब थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ गोकशी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और लूट समेत करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान परवेज उर्फ भूरा निवासी घानाखंडी के रूप में हुई है। परवेज के खिलाफ हरियाणा और सहारनपुर के विभिन्न थानों में गोकशी, पशु चोरी और आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
Trending Videos
सोमवार रात देहात कोतवाली पुलिस टीम नंदी फिरोजपुर जाने वाले मार्ग पर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ढमोली नदी की ओर से चकरोड़ पर बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा करने पर दोनों ने फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा बदमाश अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग गया, जिसे बाद में कॉम्बिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल बदमाश की पहचान शोएब निवासी घानाखंडी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शोएब थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ गोकशी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और लूट समेत करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान परवेज उर्फ भूरा निवासी घानाखंडी के रूप में हुई है। परवेज के खिलाफ हरियाणा और सहारनपुर के विभिन्न थानों में गोकशी, पशु चोरी और आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
