{"_id":"69459c9002c2247e91097d94","slug":"protest-against-shifting-of-registry-office-offices-locked-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-165384-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: रजिस्ट्री कार्यालय स्थानांतरित करने का विरोध, कार्यालयों पर जड़ा ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: रजिस्ट्री कार्यालय स्थानांतरित करने का विरोध, कार्यालयों पर जड़ा ताला
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
रजिस्ट्री कार्यालय को स्थानांतरित करने के विरोध में की गई तालाबंदी।
विज्ञापन
सहारनपुर। रजिस्ट्री कार्यालयों को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने पर अधिवक्ताओं ने रोष जताया। उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय पर ताला जड़ दिया। शुक्रवार को अधिवक्तागण और दस्तावेज लेखक कार्यों से विरत रहे।
दरअसल, रजिस्ट्री कार्यालय महानगर में दो स्थानों पर संचालित हो रहे हैं। सब रजिस्ट्रार कार्यालय प्रथम दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट में संचालित हो रहा है। इसी तरह सब रजिस्ट्री कार्यालय द्वितीय और तृतीय कलक्ट्रेट परिसर में हैं। ऐसे में अलग-अलग स्थानों पर कार्यालय संचालित होने से लोगों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। रजिस्ट्री विभाग ने फतेहपुर जट्ट में 1160 वर्गमीटर भूमि का प्रस्ताव कार्यालय के लिए भेजा है। इसी प्रस्ताव पर अधिवक्ता अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालयों को स्थानांतरित करने पर कड़ा विरोध जताया।
अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री बंद करा दी, साथ ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर ताला जड़ दिया। उन्होंने कहा कि नियमानुसार रजिस्ट्री कार्यालय तहसील परिसर में होना आवश्यक है। उन्होंने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से विरोध किया। दि कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर संजीव कुमार ने बताया कि प्रस्तावित कार्यालय कलक्ट्रेट परिसर से करीब आठ किलोमीटर दूर है। उन्होंने प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की।
Trending Videos
दरअसल, रजिस्ट्री कार्यालय महानगर में दो स्थानों पर संचालित हो रहे हैं। सब रजिस्ट्रार कार्यालय प्रथम दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट में संचालित हो रहा है। इसी तरह सब रजिस्ट्री कार्यालय द्वितीय और तृतीय कलक्ट्रेट परिसर में हैं। ऐसे में अलग-अलग स्थानों पर कार्यालय संचालित होने से लोगों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। रजिस्ट्री विभाग ने फतेहपुर जट्ट में 1160 वर्गमीटर भूमि का प्रस्ताव कार्यालय के लिए भेजा है। इसी प्रस्ताव पर अधिवक्ता अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालयों को स्थानांतरित करने पर कड़ा विरोध जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री बंद करा दी, साथ ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर ताला जड़ दिया। उन्होंने कहा कि नियमानुसार रजिस्ट्री कार्यालय तहसील परिसर में होना आवश्यक है। उन्होंने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से विरोध किया। दि कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर संजीव कुमार ने बताया कि प्रस्तावित कार्यालय कलक्ट्रेट परिसर से करीब आठ किलोमीटर दूर है। उन्होंने प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की।
