{"_id":"697667d244ab17a4a60909e7","slug":"rajasthan-police-arrested-a-youth-in-a-fake-degree-case-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-168020-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: फर्जी डिग्री मामले में राजस्थान पुलिस ने पकड़ा युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: फर्जी डिग्री मामले में राजस्थान पुलिस ने पकड़ा युवक
विज्ञापन
विज्ञापन
- देर रात की कार्रवाई, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
नानौता (सहारनपुर)। राजस्थान यूनिवर्सिटी की क्लोन वेबसाइट बनाकर फर्जी डिग्रियां तैयार करने के आरोप में दर्ज एक मामले में राजस्थान पुलिस की टीम ने नगर निवासी एक युवक को हिरासत में लिया है।
थाना पुलिस ने बताया कि राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर के थाना सदर प्रभारी सुभाष चंद की टीम वहां दर्ज मुकदमे की विवेचना के सिलसिले में देर रात नानौता पहुंची। स्थानीय थाने में जानकारी के बाद पुलिस के सहयोग से देवबंद रोड स्थित कॉलोनी निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। बताया गया कि यह कार्रवाई मुकदमे में नामजद पंजाब निवासी एक मुख्य आरोपित से मिले लिंक के आधार पर की गई है। पुलिस टीम ने आरोपी को नानौता के संजय चौक चौराहे से पकड़कर देवबंद रोड स्थित उसके घर ले जाकर तलाशी ली।
इस दौरान वहां से एक लैपटॉप, सीपीयू तथा अन्य सामान से भरा एक बैग बरामद किया गया, जिसे टीम अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए युवक का परिवार पिछले करीब एक दशक से नानौता में रह रहा है, जबकि युवक मूल रूप से जनपद शामली के थाना भवन क्षेत्र के मसावी गांव का निवासी बताया जा रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नानौता (सहारनपुर)। राजस्थान यूनिवर्सिटी की क्लोन वेबसाइट बनाकर फर्जी डिग्रियां तैयार करने के आरोप में दर्ज एक मामले में राजस्थान पुलिस की टीम ने नगर निवासी एक युवक को हिरासत में लिया है।
थाना पुलिस ने बताया कि राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर के थाना सदर प्रभारी सुभाष चंद की टीम वहां दर्ज मुकदमे की विवेचना के सिलसिले में देर रात नानौता पहुंची। स्थानीय थाने में जानकारी के बाद पुलिस के सहयोग से देवबंद रोड स्थित कॉलोनी निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। बताया गया कि यह कार्रवाई मुकदमे में नामजद पंजाब निवासी एक मुख्य आरोपित से मिले लिंक के आधार पर की गई है। पुलिस टीम ने आरोपी को नानौता के संजय चौक चौराहे से पकड़कर देवबंद रोड स्थित उसके घर ले जाकर तलाशी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान वहां से एक लैपटॉप, सीपीयू तथा अन्य सामान से भरा एक बैग बरामद किया गया, जिसे टीम अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए युवक का परिवार पिछले करीब एक दशक से नानौता में रह रहा है, जबकि युवक मूल रूप से जनपद शामली के थाना भवन क्षेत्र के मसावी गांव का निवासी बताया जा रहा है।
