{"_id":"69766bfbd4ee643225096ed9","slug":"security-beefed-up-for-republic-day-district-divided-into-seven-zones-and-21-sectors-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-167980-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: गणतंत्र दिवस पर बढ़ाई सुरक्षा, सात जोन व 21 सेक्टर में बांटा जिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: गणतंत्र दिवस पर बढ़ाई सुरक्षा, सात जोन व 21 सेक्टर में बांटा जिला
विज्ञापन
विज्ञापन
- पूर्व संध्या पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, चप्पे-चप्पे को खंगाला
- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, धर्मशाला और संवेदनशील पर कड़ी नजर
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। जिले को सात जोन और 21 सेक्टर में बांटा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबों, धर्मशाला, संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मी व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। पूर्व संध्या पर पुलिस अधिकारियों ने गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं, जिले की सीमाओं को भी पूरी तरह सील कर दिया है।
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। रविवार को पुलिस टीमों ने होटल-ढाबों, गेस्ट हाउस व धार्मिक स्थलों पर बनी धर्मशालाओं की जांच की। पुलिस अधिकारियों ने संचालकों को हिदायत दी कि कोई भी संदिग्ध आने पर मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस के साथ ही जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी मुस्तैद दिखाई दिए।
रेलवे स्टेशन के बाहर से लेकर प्लेटफार्म व ट्रेन से उतरने व चढ़ने वाले यात्रियों की बीच सघन चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों को भी जागरूक किया और कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति देखते ही तुरंत रेलवे व जीआरपी में सूचना देने की अपील की। इसके अलावा जिले की सीमाओं को भी सील किया है। बेरीकेडिंग लगाकर जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
-- वर्जन
गणतंत्र दिवस पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। सभी थाना प्रभारियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए। जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। - आशीष तिवारी, एसएसपी
Trending Videos
- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, धर्मशाला और संवेदनशील पर कड़ी नजर
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। जिले को सात जोन और 21 सेक्टर में बांटा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबों, धर्मशाला, संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मी व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। पूर्व संध्या पर पुलिस अधिकारियों ने गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं, जिले की सीमाओं को भी पूरी तरह सील कर दिया है।
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। रविवार को पुलिस टीमों ने होटल-ढाबों, गेस्ट हाउस व धार्मिक स्थलों पर बनी धर्मशालाओं की जांच की। पुलिस अधिकारियों ने संचालकों को हिदायत दी कि कोई भी संदिग्ध आने पर मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस के साथ ही जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी मुस्तैद दिखाई दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन के बाहर से लेकर प्लेटफार्म व ट्रेन से उतरने व चढ़ने वाले यात्रियों की बीच सघन चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों को भी जागरूक किया और कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति देखते ही तुरंत रेलवे व जीआरपी में सूचना देने की अपील की। इसके अलावा जिले की सीमाओं को भी सील किया है। बेरीकेडिंग लगाकर जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
गणतंत्र दिवस पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। सभी थाना प्रभारियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए। जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। - आशीष तिवारी, एसएसपी
