{"_id":"6960073fe78333b3ec0d77f4","slug":"road-to-safety-led-fog-lights-replaced-in-340-buses-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-166811-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: सुरक्षा की राह..340 बसों में बदली गई एलईडी फॉग लाइट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: सुरक्षा की राह..340 बसों में बदली गई एलईडी फॉग लाइट
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। लगातार बढ़ते कोहरे के कारण सड़क हादसों का डर बना रहता है। इससे बचने के लिए परिवहन निगम की ओर से करीब 340 बसों में एलईडी फॉग लाइटें लगवाई गई हैं। विशेष तकनीकी से बनी लाइटें कोहरे को हटाने में काफी मददगार साबित हो रही है।
परिवहन निगम परिक्षेत्र में सहारनपुर, छुटमलपुर, मुजफ्फरनगर, खतौली, शामली और गंगोह डिपो हैं। इन डिपो में 700 से अधिक बसों का बेड़ा है, जो हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों में जाती हैं। इस समय घना कोहरा छा रहा है। परिवहन निगम ने जिन बसों में एलईडी फॉग लाइटें पुरानी हो गई थीं, उन्हें बदलना शुरू कर दिया है। अब तक करीब 340 बसों में नई एलईडी फॉग लाइट लगाई गई हैं।
रोडवेज बस चालकों का कहना है कि बसों में एलईडी फॉग लाइटें लगने से कोहरे से काफी राहत मिल पाई है। लाइटों के कारण ही बसे समय पर ही अपने रूटों पर पहुंच रही है। परिवहन निगम के सेवा प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि रोडवेज बसों में नई एलईडी फॉग लाइट लगाई जा रही है, ताकि बस में सफर करने वाले यात्रियों और कर्मचारियों को हादसों से बचाया जा सकेे।
Trending Videos
परिवहन निगम परिक्षेत्र में सहारनपुर, छुटमलपुर, मुजफ्फरनगर, खतौली, शामली और गंगोह डिपो हैं। इन डिपो में 700 से अधिक बसों का बेड़ा है, जो हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों में जाती हैं। इस समय घना कोहरा छा रहा है। परिवहन निगम ने जिन बसों में एलईडी फॉग लाइटें पुरानी हो गई थीं, उन्हें बदलना शुरू कर दिया है। अब तक करीब 340 बसों में नई एलईडी फॉग लाइट लगाई गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेज बस चालकों का कहना है कि बसों में एलईडी फॉग लाइटें लगने से कोहरे से काफी राहत मिल पाई है। लाइटों के कारण ही बसे समय पर ही अपने रूटों पर पहुंच रही है। परिवहन निगम के सेवा प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि रोडवेज बसों में नई एलईडी फॉग लाइट लगाई जा रही है, ताकि बस में सफर करने वाले यात्रियों और कर्मचारियों को हादसों से बचाया जा सकेे।