{"_id":"6847d708a91940fe650eaae0","slug":"saharanpur-police-encounter-with-cow-smugglers-one-caught-one-absconding-2025-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: पुलिस की गोकशों से मुठभेड़, एक पकड़ा गया, एक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: पुलिस की गोकशों से मुठभेड़, एक पकड़ा गया, एक फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 10 Jun 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार
सहारनपुर के सरसावा में शाहजहांपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हैदरपुर के जंगल में बाइक सवार गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
सहारनपुर के सरसावा में शाहजहांपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हैदरपुर के जंगल में बाइक सवार गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। गोकशो ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। जिसमें एक गोकश घायल हो गया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए गोकश के की अनेक मुकदमे दर्ज है।
विज्ञापन
Trending Videos
मुठभेड़ का मामला सोमवार देर रात्रि 11 बजे के करीब का है बताया जाता है कि पुलिस टीम शाहजहांपुर चिलकाना रोड पर रूटीन गश्त पर थी की चिलकाना की ओर से बाइक पर आ रहे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर वापस भागने लगे। इसी बीच बाइक गिर गई तो दोनों उतरकर पैदल भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: दरकते रिश्ते: नाजायज संबंध की कटार से काट रहे रिश्तों की डोर, मेरठ में हुईं ये सनसनीखेज वारदातें
पुलिस ने पीछा किया तो भागते हुए लोगों ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। बताया कि कुछ देर बाद पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति की टांग में गोली लगी थी जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। घायल की पहचान असद उर्फ मुरसलीन पुत्र हमीद उर्फ अब्बल मूल निवासी ग्राम खानपुर थाना गंगोह हाल निवासी ग्राम कुम्हारहेड़ा थाना सरसावा के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सरसावा थाने के ग्राम कुम्हारहेड़ा में गोकशी करने का मामला दर्ज था आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी निकाली जा रही है साथ ही फरार हुए दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
बताया कि आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस,खोखा,बिना नंबर की बाइक, गोकशी के उपकरण आदि भी बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सरसावा थाने के ग्राम कुम्हारहेड़ा में गोकशी करने का मामला दर्ज था आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी निकाली जा रही है साथ ही फरार हुए दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
बताया कि आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस,खोखा,बिना नंबर की बाइक, गोकशी के उपकरण आदि भी बरामद हुए।