{"_id":"686598ed52ab411fd805b7da","slug":"deoband-international-poet-nawaz-deobandi-s-mobile-is-hacked-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoband : मशहूर शायर नवाज देवबंदी का मोबाइल हैक, शादी का निमंत्रण भेज रहा हैकर; क्लिक करते ही लोग शिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoband : मशहूर शायर नवाज देवबंदी का मोबाइल हैक, शादी का निमंत्रण भेज रहा हैकर; क्लिक करते ही लोग शिकार
अमर उजाला नेटवर्क, देवबंद(सहारनपुर)
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 03 Jul 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन
सार
हैकर उनके व्हाट्सएप से शादी के निमंत्रण की फर्जी पीडीएफ भेज रहा है। इसे क्लिक करते ही मोबाइल भी हैक हो रहा है।

डॉ. नवाज देवबंदी
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
अंतरराष्ट्रीय शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी का मोबाइल हैक कर लिया गया है। हैकर उनके व्हाट्सएप से शादी के निमंत्रण की फर्जी पीडीएफ भेज रहा है। इसे क्लिक करते ही मोबाइल भी हैक हो रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
इसको लेकर डॉक्टर नवाज देवबंदी भी चिंतित है। इस संबंध में उनका कहना है कि उन्हें अभी अपने मोबाइल के हैक होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।
वह बृहस्पतिवार की सुबह कोतवाली में तहरीर देकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने अपने शुभचिंतकों से अपील की है कि वह उनके व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करें उनके मोबाइल पर जो भी लिंक आई है उसे बिल्कुल भी क्लिक न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन