{"_id":"686582b134e50dd3ed09a5a6","slug":"shri-jagannaths-chariot-was-pulled-by-chanting-hare-krishna-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-153129-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: हरे कृष्णा का जप कर खींचा श्री जगन्नाथ जी का रथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: हरे कृष्णा का जप कर खींचा श्री जगन्नाथ जी का रथ
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन

भगत सिंह चौक से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में रथ को खींचते श्रद्धालु

सहारनपुर। महानगर में प्रभु श्री जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। भक्तजनों ने भक्ति रस में डूब कर हरे कृष्णा का जाप करते हुए महारथ को हाथों से खींच कर पुण्य लाभ अर्जित किया। रथायात्रा शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर मोरगंज, शहीद गंज, घंटाघर, कोर्ट रोड से होते हुए हरिमंदिर पहुंची। इस मौके पर विभिन्न संस्थानों ने स्थान-स्थान पर रथ यात्रा का स्वागत किया। प्रभु को 56 भोग अर्पित किए गए। विभिन्न संस्थाओं ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया।
पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल सहारनपुर ने 3 स्थानों पर स्टॉल लेगाकर प्रसाद वितरित किया। सर्वप्रथम इस्कॉम मंदिर के संतों ने अग्रवाल धर्मशाला में भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कराई। रथ यात्रा का शुभारंभ राज्यमंत्री जसवंत सैनी, नगर विधायक राजीव गुंबर, महापौर डॉ. अजय सिंह ने किया। मुख्य यजमान हितेश गर्ग और श्री जगन्नाथ रथयात्रा कमेटी के चेयरमैन भारत कर्णवाल और संजय कर्णवाल ने रथ खींचकर यात्रा की शुरुआत की।
यात्रा दिल्ली रोड होते हुए आवास-विकास स्थित श्री हरि मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई, जहां प्रभु जगन्नाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व मार्ग में कई जगहों पर स्टॉल लगाकर लोगों ने प्रसाद वितरित कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व महापौर संजीव वालिया, राघव लखनपाल शर्मा, शीतल बिश्नोई गोयल, रम्मी धवन, प्रवेश धवन मुकेश मेहता, शेखर कर्णवाल, संजय, संजीव शर्मा, शेखर, ललित पोपली, व्यापार मंडल से अनुज गुप्ता, भारती भानु, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल सहारनपुर ने 3 स्थानों पर स्टॉल लेगाकर प्रसाद वितरित किया। सर्वप्रथम इस्कॉम मंदिर के संतों ने अग्रवाल धर्मशाला में भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कराई। रथ यात्रा का शुभारंभ राज्यमंत्री जसवंत सैनी, नगर विधायक राजीव गुंबर, महापौर डॉ. अजय सिंह ने किया। मुख्य यजमान हितेश गर्ग और श्री जगन्नाथ रथयात्रा कमेटी के चेयरमैन भारत कर्णवाल और संजय कर्णवाल ने रथ खींचकर यात्रा की शुरुआत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रा दिल्ली रोड होते हुए आवास-विकास स्थित श्री हरि मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई, जहां प्रभु जगन्नाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व मार्ग में कई जगहों पर स्टॉल लगाकर लोगों ने प्रसाद वितरित कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व महापौर संजीव वालिया, राघव लखनपाल शर्मा, शीतल बिश्नोई गोयल, रम्मी धवन, प्रवेश धवन मुकेश मेहता, शेखर कर्णवाल, संजय, संजीव शर्मा, शेखर, ललित पोपली, व्यापार मंडल से अनुज गुप्ता, भारती भानु, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।