{"_id":"6865823b2656919bc802df97","slug":"1200-kg-of-cheese-and-4500-liters-of-milk-were-destroyed-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-153120-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: 1200 किग्रा पनीर व 4500 लीटर दूध को नष्ट कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: 1200 किग्रा पनीर व 4500 लीटर दूध को नष्ट कराया
विज्ञापन


संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर मनिहारान। अपर आयुक्त (प्रशासन) रमेश यादव ने पांच विभागों की टीम के साथ रामपुर मनिहारान में पनीर की चार फैक्टरियों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने पनीर फैक्टरियों से आठ सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे और अधोमानक मिले 1200 किलोग्राम पनीर व 4500 लीटर दूध को नष्ट कराया।
बुधवार को अपर आयुक्त (प्रशासन) रमेश यादव, सहायक खाद्य आयुक्त सहारनपुर मंडल अशोक कुमार की टीम ने रामपुर मनिहारान में गंगा मिल्क फूड्स मौसम अली के यहां से पनीर के नमूने लेकर ढाई क्विंटल पनीर नष्ट कराया। बाईपास रोड पर इरशाद डेयरी से पनीर के नमूने व 51 क्विंटल पनीर नष्ट कराया, घास मंडी रहमान डेरी से मिल्क पाउडर पनीर, दूध रिफाइंड पामोलिन आयल के नमूने लेकर 2500 लीटर दूध, 150 किलोग्राम पनीर नष्ट कराया।
नेशनल डेयरी अमजद के यहां से दूध व पनीर के सैंपल लेकर 2000 लीटर दूध व 750 किलोग्राम पनीर नष्ट कराया। टीम ने नेशनल डेयरी संचालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए डेरी को सील कर दिया। इस दौरान बाईपास रोड पर इरशाद की पनीर की फैक्टरी में विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार, एसडीओ संजीव कुमार की टीम ने चेकिंग की। चेकिंग के दौरान फैक्टरी में विद्युत चोरी भी पकड़ी गई। अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
सहायक खाद्य आयुक्त सहारनपुर मंडल अशोक कुमार ने बताया कि रामपुर में पनीर की फैक्टरियों पर छापा मारा गया। इन फैक्टरियों से आठ सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अधोमानक पाए जाने पर 1200 किलोग्राम पनीर, 4500 लीटर दूध को नष्ट कराया गया। एक डेयरी संचालक के खिलाफ थाना रामपुर में मामला दर्ज कराया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
रामपुर मनिहारान। अपर आयुक्त (प्रशासन) रमेश यादव ने पांच विभागों की टीम के साथ रामपुर मनिहारान में पनीर की चार फैक्टरियों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने पनीर फैक्टरियों से आठ सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे और अधोमानक मिले 1200 किलोग्राम पनीर व 4500 लीटर दूध को नष्ट कराया।
बुधवार को अपर आयुक्त (प्रशासन) रमेश यादव, सहायक खाद्य आयुक्त सहारनपुर मंडल अशोक कुमार की टीम ने रामपुर मनिहारान में गंगा मिल्क फूड्स मौसम अली के यहां से पनीर के नमूने लेकर ढाई क्विंटल पनीर नष्ट कराया। बाईपास रोड पर इरशाद डेयरी से पनीर के नमूने व 51 क्विंटल पनीर नष्ट कराया, घास मंडी रहमान डेरी से मिल्क पाउडर पनीर, दूध रिफाइंड पामोलिन आयल के नमूने लेकर 2500 लीटर दूध, 150 किलोग्राम पनीर नष्ट कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेशनल डेयरी अमजद के यहां से दूध व पनीर के सैंपल लेकर 2000 लीटर दूध व 750 किलोग्राम पनीर नष्ट कराया। टीम ने नेशनल डेयरी संचालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए डेरी को सील कर दिया। इस दौरान बाईपास रोड पर इरशाद की पनीर की फैक्टरी में विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार, एसडीओ संजीव कुमार की टीम ने चेकिंग की। चेकिंग के दौरान फैक्टरी में विद्युत चोरी भी पकड़ी गई। अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
सहायक खाद्य आयुक्त सहारनपुर मंडल अशोक कुमार ने बताया कि रामपुर में पनीर की फैक्टरियों पर छापा मारा गया। इन फैक्टरियों से आठ सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अधोमानक पाए जाने पर 1200 किलोग्राम पनीर, 4500 लीटर दूध को नष्ट कराया गया। एक डेयरी संचालक के खिलाफ थाना रामपुर में मामला दर्ज कराया गया है।