Saharanpur: पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को पैर में गोली मारकर किया घायल, नौ मुकदमे हैं दर्ज
सहारनपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पकड़ा गया बदमाश गैंगस्टर एक्ट का वांछित था। उस पर विभिन्न थानों में नौ मुकदमे दर्ज है। मौके से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुआ है। दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा।


विस्तार
सहारनपुर देहात कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ, जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश गैंगस्टर एक्ट का वांछित है और उस पर नौ मुकदमे दर्ज है। मौके से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई।
देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव अपनी टीम को लेकर रविवार देर रात गांव आसनवाली के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पीकी गांव की तरफ से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: Meerut Weather: मेरठ में बदला मौसम का मिजाज, बादलों और हवा ने दी गर्मी से राहत
पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाय बाइक को मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान राशिद निवासी गांव पीकी कोतवाली देहात के रूप में हुई है।
पकड़े गए बदमाश के खिलाफ देहात कोतवाली के अलावा कुतुबशेर, फतेहपुर थाने में नौ मुकदमे दर्ज हैं। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि भागे बदमाश की तलाश के लिए इलाके में कांबिंग की जा रही है।