मुझे माफ कर देना!: पूर्व सैन्यकर्मी ने खेत से पत्नी को किया फोन, अगले ही पल खुद को गोली मारकर दे दी जान
सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र में पूर्व आईटीबीपी जवान अक्षय ने अपने खेत में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना से पहले उन्होंने पत्नी को फोन कर “मुझे माफ करना” कहा। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की है।
विस्तार
सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के निवादा गांव में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 53 वर्षीय सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी अक्षय ने अपने खेत में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया।
अक्षय पूर्व में आईटीबीपी में तैनात रहे थे और सेवा अवधि पूरी होने के बाद रिटायर हो गए थे। रिटायरमेंट के बाद वे एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते थे। करीब दो साल से वे परिवार के साथ चकहरेटी रोड पर रह रहे थे, जबकि खेतीबाड़ी देखने के लिए अक्सर निवादा गांव आते-जाते थे।
यह भी पढ़ें: बारकोड डलते ही खुली सच्चाई: एक मतदाता के 36, दूसरे के 33 वोट! एसआईआर में फर्जी वोटर नेटवर्क का पर्दाफाश
बुधवार देर शाम अक्षय अपने खेत पर पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि वह आत्महत्या कर रहे हैं और उन्हें माफ कर दें। पत्नी ने तुरंत देवर को फोन कर खेत पर जाने को कहा।
जब परिजन खेत पहुंचे तो अक्षय खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवा दिया।
परिवार में अक्षय की पत्नी और दो बेटे हैं। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।