{"_id":"691e1234fabc1b3e000d5568","slug":"every-drop-of-mothers-milk-is-safe-lactation-management-facility-will-start-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-163312-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: मां के दूध की हर बूंद सुरक्षित, शुरू होगी लैक्टेशन मैनेजमेंट सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: मां के दूध की हर बूंद सुरक्षित, शुरू होगी लैक्टेशन मैनेजमेंट सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। जिला महिला अस्पताल में जल्द ही लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट (एलएमयू) शुरू होगी। यूनिट में नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध एकत्र किया जाएगा। रेफ्रिजरेटर में दूध की संग्रह तिथि और समय लिखा होगा। इससे मां के दूध की हर बूंद सुरक्षित रहेगी।
महिला अस्पताल 210 बेड का है। प्रतिदिन ओपीडी में 250 से 300 के बीच महिलाएं आती हैं। 24 घंटे में 40 से 50 सामान्य और ऑपरेशन प्रसव होते हैं। अस्पताल में हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू), एसएनसीयू, एमएनसीयू की सुविधा मिल रही है। शासन स्तर से महिला अस्पताल में लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने के लिए कहा गया।
जगह चिह्नित यूनिट तैयार की गई लेकिन काउंसलर की व्यवस्था न होने से चालू नहीं हाे पाई थी। अब महिला अस्पताल प्रशासन ने दोबारा से प्रक्रिया शुरू कर दी है। लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट में फ्रीजर और दूध निकालने की मशीन भी उपलब्ध आ गई है।
मशीन और फ्रीजरों को संचालित किए जाने के लिए बिजली व्यवस्था की गई है। सीएमएस डॉ. इंद्रा सिंह ने बताया कि यूनिट में केवल उन माओं का दूध इकट्ठा होगा, जिनके नवजात शिशु अस्पताल में भर्ती होंगे।
अगर किसी महिला को दूध ज्यादा आ रहा है तो उसका दूध भी संरक्षित कराने काम करेंगे। जरूरत होने पर नवजात शिशुओं को दूध मुहैया कराया जाएगा। लेक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट में दो काउंसलरों की तैनाती होगी। इसके अलावा अन्य स्टाफ भी तैनात किया जाएगा।
Trending Videos
महिला अस्पताल 210 बेड का है। प्रतिदिन ओपीडी में 250 से 300 के बीच महिलाएं आती हैं। 24 घंटे में 40 से 50 सामान्य और ऑपरेशन प्रसव होते हैं। अस्पताल में हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू), एसएनसीयू, एमएनसीयू की सुविधा मिल रही है। शासन स्तर से महिला अस्पताल में लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने के लिए कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जगह चिह्नित यूनिट तैयार की गई लेकिन काउंसलर की व्यवस्था न होने से चालू नहीं हाे पाई थी। अब महिला अस्पताल प्रशासन ने दोबारा से प्रक्रिया शुरू कर दी है। लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट में फ्रीजर और दूध निकालने की मशीन भी उपलब्ध आ गई है।
मशीन और फ्रीजरों को संचालित किए जाने के लिए बिजली व्यवस्था की गई है। सीएमएस डॉ. इंद्रा सिंह ने बताया कि यूनिट में केवल उन माओं का दूध इकट्ठा होगा, जिनके नवजात शिशु अस्पताल में भर्ती होंगे।
अगर किसी महिला को दूध ज्यादा आ रहा है तो उसका दूध भी संरक्षित कराने काम करेंगे। जरूरत होने पर नवजात शिशुओं को दूध मुहैया कराया जाएगा। लेक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट में दो काउंसलरों की तैनाती होगी। इसके अलावा अन्य स्टाफ भी तैनात किया जाएगा।