{"_id":"691e118e47856a816808af1a","slug":"two-youths-riding-a-bike-died-in-a-car-collision-saharanpur-news-c-30-1-sha1002-163328-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
छुटमलपुर (सहारनपुर)। दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रसूलपुर कलां के पास कार की टक्कर से बाइक सवार रुड़की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भंगेड़ी महावत गांव निवासी बाइक सवार दानिश (19)और वसीम (35) की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने चालक को कार सहित कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक देहरादून से रुड़की जा रहे थे। फतेहपुर थाना क्षेत्र में रात नौ बजे रसूलपुर कलां और शेरपुर खानाजादपुर गांव के बीच देहरादून की तरफ से आ रही कार ने इन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दानिश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विनय शर्मा ने वसीम को जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक देहरादून से रुड़की जा रहे थे। फतेहपुर थाना क्षेत्र में रात नौ बजे रसूलपुर कलां और शेरपुर खानाजादपुर गांव के बीच देहरादून की तरफ से आ रही कार ने इन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दानिश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विनय शर्मा ने वसीम को जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।