{"_id":"697cf778974372df3507ce21","slug":"saharanpur-sadhvi-prachi-said-this-about-sahar-shaikh-of-how-defeated-know-what-appeal-she-made-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: 'कैसा हराया...' वाली सहर शेख के बारे में ये बोलीं साध्वी प्राची, जानें हिंदुओं से क्या अपील की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: 'कैसा हराया...' वाली सहर शेख के बारे में ये बोलीं साध्वी प्राची, जानें हिंदुओं से क्या अपील की
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
सार
साध्वी प्राची शुक्रवार को सहारनपुर पहुंची। यहां वे बांदूखेड़ी स्थित महंत जगन्नाथ दास इंटर कॉलेज में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में शामिल हुईं। उन्होंने एआईएमआईएम की मुंब्रा से पार्षद बनी सहर शेख को लेकर टिप्पणी की।
साध्वी प्राची ने की सहर शेख पर टिप्पणी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साध्वी प्राची ने कहा कि मुंबई के मुंब्रा से पार्षद बनी 22 साल की लड़की पूरे मुंब्रा को हराने की धमकी दे रही है। छोटा सा चुनाव जीतने वाली गजवा ए हिंद की बात कर रही है। हिंदू यदि अब भी नहीं जागे तो फिर पछताएंगे। हिंदुओं को जातियों में बांटकर कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। इससे हमें सचेत रहने की जरूरत है।
Trending Videos
साध्वी प्राची राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर बांदूखेड़ी स्थित महंत जगन्नाथ दास इंटर कॉलेज में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सनातनियों के देश में हिंदू जिस दिशा में जा रहा है उस पर हमें चिंतन करना होगा। पार्षद का एक छोटा सा चुनाव जीतने वाली गजवा ए हिंद की बात कर रही है। वह लड़की यह नहीं जानती कि जो लोग 1400 साल में अपने नाप का पजामा तक नहीं बना सके, वह मुंब्रा को हरा कैसे कर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
साध्वी ने मंच से चेताते हुए कहा कि यह 2012 का भारत नहीं है, यह 2026 का भारत है। हिंदुओं को धमकी देने वाले अपने कागजात तलाशेंगे तो उनके दादा-परदादा भी हिंदू ही निकलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने का काम करे।
साध्वी ने कहा कि यूपी में वर्ष 2017 से पहले बच्चियों को जबरन उठाया जाता था। धर्मांतरण जोरों पर था। हिंदू संगठित हुआ तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और बुलडोजर वाले बाबा मुख्यमंत्री। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्य कारिणी सदस्य फूल सिंह के साथ भारत माता के चित्र के समक्ष दीपक जलाया।
इस दौरान जिला प्रचारक अरविंद कुमार, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, जिला संघ चालक संजय आर्य, नवाब गुर्जर, नकुड खंड कार्यवाह अमित आर्य, सह खंड कार्यवाह शशिकांत, मेनपाल, अभय ढकदेई सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जीत के बाद बनी रील हुई थी वायरल
सहर शेख ने अपनी जीत के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए कहा था, कैसा हराया...। ये रील वायरल हो गई थी।
ये भी देखें...
UP: मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाया, दो दिन अस्पताल में तड़पने के बाद मौत, आरोपी गिरफ्तार
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/up-victim-consumed-poison-in-meerut-died-after-suffering-in-hospital-for-two-days-accused-arrested-2026-01-30
जीत के बाद बनी रील हुई थी वायरल
सहर शेख ने अपनी जीत के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए कहा था, कैसा हराया...। ये रील वायरल हो गई थी।
ये भी देखें...
UP: मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाया, दो दिन अस्पताल में तड़पने के बाद मौत, आरोपी गिरफ्तार
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/up-victim-consumed-poison-in-meerut-died-after-suffering-in-hospital-for-two-days-accused-arrested-2026-01-30
