{"_id":"69414ebb3f736aa22a0022ed","slug":"saharanpur-woman-found-dead-in-purvi-yamuna-canal-near-kalasia-investigation-underway-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: बेहट में पूर्वी यमुना नहर में महिला का शव मिलने से हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: बेहट में पूर्वी यमुना नहर में महिला का शव मिलने से हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 16 Dec 2025 05:51 PM IST
सार
बेहट के कलसिया क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला सपना का शव पूर्वी यमुना नहर में नग्न हालत में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विज्ञापन
crime
- फोटो : crime
विज्ञापन
विस्तार
सहारनपुर जनपद के बेहट थानाक्षेत्र के कलसिया के पास पूर्वी यमुना नहर में मोहल्ला महाजनान की निवासी सपना (35) का शव नग्न अवस्था में मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
Trending Videos
सपना सुबह ढाई बजे घर से निकली थी। उसके पति प्रदीप ने बताया कि सुबह 4 बजे उन्होंने देखा कि मकान का गेट खुला था और बिस्तर खाली था। इसके बाद उन्होंने पिता और भाईयों के साथ उसकी तलाश शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: सांसद इकरा हसन बोलीं-हिजाब पहनना या न पहनना मुस्लिम महिलाओं का निजी फैसला है, बहस का मुद्दा नहीं
मंडी रोड तक सपना की कई सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी। परंतु इसके बाद वह नहर तक कैसे पहुंची, इसका अभी तक पता नहीं चला। शव नग्न हालत में कलसिया से लगभग 4 किलोमीटर दूर मिला।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
