{"_id":"6928ad62614ec3b3e2063ea8","slug":"shortage-of-medicines-for-diabetes-and-fever-has-increased-the-difficulties-of-patients-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-163790-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: शुगर व बुखार की दवाइयों की किल्लत, मरीजों की मुश्किलें बढ़ीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: शुगर व बुखार की दवाइयों की किल्लत, मरीजों की मुश्किलें बढ़ीं
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों में शुगर व बुखार की दवाइयों की किल्लत हो गई है। इंसुलिन 30/70 और पैरासिटामॉल आई वी फ्लूड 100 एमएल बोतल की कमी है। यह संकट उत्तर प्रदेश काॅरपोरेशन से दवाइयों की सप्लाई नहीं होने से गहराया है। दवाइयों की कमी से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गईं।
उत्तर प्रदेश काॅरपोरेशन लखनऊ से जनपदीय ड्रग वेयर हाउस को दवाइयों की सप्लाई होती है। यहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज, एसबीडी जिला अस्पताल, महिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचती है। इन दिनों लखनऊ के काॅरपोरेशन से कुछ दवाइयों की सप्लाई नहीं हो रही है। इंसुलिन 30/70 इंजेक्शन का संकट गहरा गया है। यह इंजेक्शन मधुमेह (डायबिटीज) वाले लोगों में रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
इसके अलावा पैरासिटामॉल आई वी फ्लूड 100 एमएल की बोतल भी नहीं आ रही है। यह बोतल बुखार और दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। खासकर सर्जरी के बाद। यह दवा नस के माध्यम से दी जाती है और इसका उपयोग तब किया जाता है जब अन्य तरीके संभव न हो या फिर तुरंत राहत की जरूरत हो। यह एक दर्द निवारक और बुखार कम करने वाली दवा है। दोनों दवा की सरकारी अस्पतालों में उपलब्धता कम होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।
-- -- --
-- एंटी रेबीज सिरम का स्टॉक भी नाममात्र बचा
एंटी रेबीज सिरम की भी सप्लाई नहीं हो रही है। सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज सिरम का स्टॉक भी नाममात्र बचा है। यह सिरम कुत्ते काटने वालों को जख्म वाली जगह पर लगाया जाता है, जबकि एंटी रेबीज इंजेक्शन बाजू पर लगता है।
Trending Videos
उत्तर प्रदेश काॅरपोरेशन लखनऊ से जनपदीय ड्रग वेयर हाउस को दवाइयों की सप्लाई होती है। यहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज, एसबीडी जिला अस्पताल, महिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचती है। इन दिनों लखनऊ के काॅरपोरेशन से कुछ दवाइयों की सप्लाई नहीं हो रही है। इंसुलिन 30/70 इंजेक्शन का संकट गहरा गया है। यह इंजेक्शन मधुमेह (डायबिटीज) वाले लोगों में रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा पैरासिटामॉल आई वी फ्लूड 100 एमएल की बोतल भी नहीं आ रही है। यह बोतल बुखार और दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। खासकर सर्जरी के बाद। यह दवा नस के माध्यम से दी जाती है और इसका उपयोग तब किया जाता है जब अन्य तरीके संभव न हो या फिर तुरंत राहत की जरूरत हो। यह एक दर्द निवारक और बुखार कम करने वाली दवा है। दोनों दवा की सरकारी अस्पतालों में उपलब्धता कम होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।
एंटी रेबीज सिरम की भी सप्लाई नहीं हो रही है। सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज सिरम का स्टॉक भी नाममात्र बचा है। यह सिरम कुत्ते काटने वालों को जख्म वाली जगह पर लगाया जाता है, जबकि एंटी रेबीज इंजेक्शन बाजू पर लगता है।