Shamli: दंगल में सबसे बड़ी 71 हजार की कुश्ती बराबरी पर, महिला पहलवानों ने जीता दिल
शामली में आयोजित दो दिवसीय दंगल का रोमांचक समापन हुआ। 71 हजार रुपये की मुख्य कुश्ती बराबरी पर छूटी, जबकि महिला पहलवानों ने दमदार खेल दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। आनिया–इशिता और नेहा–सुमित की बाउट ने खूब तालियां बटोरीं।
विस्तार
शामली जनपद में चौसाना थानाक्षेत्र के गांव दथेड़ा में दिवंगत चौधरी रति राम की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय दंगल का रविवार को समापन हुआ। दंगल देखने के लिए कुश्ती प्रेमियों की भीड़ उमड़ी। अंतिम दिन कुल 45 कुश्तियां कराई गईं, इनमें महिला पहलवानों की कुश्ती दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही। वहीं सबसे अधिक 71 हजार रुपये के इनाम वाली कुश्ती बराबरी पर रही।
महिलाओं की 5100 रुपये की कुश्ती आनिया (जींद) और इशिता (मेरठ) के बीच हुई, जिसमें इशिता ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। वहीं 1100 रुपये की कुश्ती नेहा बड़ौत और सुमित लुहारी के बीच कराई गई, जिसमें नेहा ने जीत का खिताब अपने नाम किया और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: दोहरे नामों ने बढ़ाई दावेदारों की टेंशन, मेरठ में एसआईआर प्रक्रिया ने बिगाड़ा चुनावी गणित
अंतिम दिन 15 हजार रुपये के इनाम की तीन कुश्तियां कराई गईं। शेर जलालाबाद व वंश पटियाला, दीपांशु रोहतक व वंशु पटियाला तथा मोहित हेवा व लक्ष्य मुल्लापुर के बीच हुए सभी मुकाबले बराबरी पर छूटे।
इसके अलावा 11 हजार रुपये की कुश्ती हर्ष महाकाल अखाड़ा और आसिफ जलालाबाद के बीच हुई। यह मुकाबला भी बराबरी पर रहा। सबसे बड़े इनाम 71 हजार रुपये की मुख्य कुश्ती रजाक अली पटियाला और चिराग मिर्चपुर के बीच कराई गई, जो कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर समाप्त हुई। दंगल कमेटी ने आयोजन को सफल और शांतिपूर्ण बताते हुए सहयोग देने वाले ग्रामीणों, पहलवानों और दर्शकों का आभार जताया।