{"_id":"693550e91c6ffca6e30c791f","slug":"shamli-dead-body-of-a-youth-found-lying-in-suspicious-circumstances-in-the-house-2025-12-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: घर में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला युवक का शव, माता-पिता की मौत के बाद चाचा के यहां रहता था रविल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: घर में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला युवक का शव, माता-पिता की मौत के बाद चाचा के यहां रहता था रविल
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 07 Dec 2025 03:33 PM IST
सार
गांव सिंभालका में अविवाहित रविल के माता-पिता की मौत हो गई थी, उसका कोई भाई-बहन भी नहीं था। रविवार को उसका शव घर में पड़ा मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Death
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर कोतवाली क्षेत्र में गांव सिंभालका में रविल (30) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर में ही मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
रविल की पिता राजेश कुमार की चार माह पहले मृत्यु हो गई थी। मां की बचपन में मौत हो गई थी। वह अपने पिता का इकलौता था और कोई भाई-बहन नहीं था। अविवाहित रविल अपने चाचा तेजपाल के यहां रहता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार सुबह वह घर में मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसके तहेरे भाई रजत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं रविल की मौत को लेकर आसपास तमाम तरह की चचाएं हैं।