{"_id":"6936a14fba63e4703f0eef94","slug":"up-shamli-couple-consumes-poison-in-sugarcane-field-both-dead-2025-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: शामली में दंपती ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, ईख के खेत में बेहोश मिले, उपचार के दौरान दम तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शामली में दंपती ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, ईख के खेत में बेहोश मिले, उपचार के दौरान दम तोड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Mon, 08 Dec 2025 03:29 PM IST
सार
शामली में मेरठ-करनाल हाईवे किनारे ईंख के खेत में दंपती द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला ने मेरठ अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी और जांच शुरू की।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शामली शहर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर बुटराड़ी बिजलीघर के सामने रविवार देर रात एक दंपती ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। दोनों ईंख के खेत में बेहोश मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां नरेश को मृत घोषित कर दिया गया।
Trending Videos
मेरठ रेफर की गई महिला ने भी तोड़ा दम
महिला की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें: Meerut: हापुड़ अड्डा पर अतिक्रमण हटाने को लेकर आक्रोश, निगम टीम और व्यापारियों में नोकझोंक, एक की तबीयत बिगड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा और कुशीनगर के थे दोनों, रिश्ते की पुष्टि
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान नरेश (28) पुत्र नरेंद्र निवासी पोंडरी, जिला कैथल (हरियाणा) और सोना निवासी फोर गड्डी थाना खड्डा, जिला कुशीनगर के रूप में हुई है। दोनों को दंपती बताया जा रहा है।
मौके से कीटनाशक का पाउच मिला, जांच जारी
रविवार रात करीब 2 बजे दोनों बाइक से पहुंचे और ईंख के खेत में जाकर कीटनाशक दवा का सेवन किया। पुलिस ने मौके से जहर का खाली पाउच बरामद किया और परिजनों को सूचना भेज दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि दंपती ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान नरेश (28) पुत्र नरेंद्र निवासी पोंडरी, जिला कैथल (हरियाणा) और सोना निवासी फोर गड्डी थाना खड्डा, जिला कुशीनगर के रूप में हुई है। दोनों को दंपती बताया जा रहा है।
मौके से कीटनाशक का पाउच मिला, जांच जारी
रविवार रात करीब 2 बजे दोनों बाइक से पहुंचे और ईंख के खेत में जाकर कीटनाशक दवा का सेवन किया। पुलिस ने मौके से जहर का खाली पाउच बरामद किया और परिजनों को सूचना भेज दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि दंपती ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।