{"_id":"6928ae3e427296320d090925","slug":"strict-action-against-overloading-more-action-taken-than-last-year-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-163795-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: ओवरलोड पर सख्ती, बीते वर्ष के मुकाबले अधिक हुई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: ओवरलोड पर सख्ती, बीते वर्ष के मुकाबले अधिक हुई कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। मंडल में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इस वर्ष संभागीय परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग पर पिछली बार की तुलना में 19.16 फीसदी अधिक कार्रवाई की है।
संभागीय परिवहन विभाग ने नियमित और विशेष अभियान चलाकर ओवरलोडिंग पर सख्ती कर की है। पिछले सप्ताह प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक हुई थी। इसमें एक जनवरी से 31 अक्तूबर 2024 और इस साल में इसी अवधि की मंडलों ने रिपोर्ट प्रेषित की। सहारनपुर मंडल ने जनवरी से अक्तूबर 2024 में जहां 1613 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की थी, वहीं वर्ष 2025 की इसी अवधि में यह संख्या बढ़कर 1922 हो गई, जो 19.16 फीसदी की वृद्धि हुई है।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि लगातार सख्ती और निगरानी बढ़ाए जाने के कारण ओवरलोडिंग पर अंकुश लगा है। खास बात यह भी है कि इसके चलते सहारनपुर मंडल ने प्रदेश में टॉप थ्री में जगह बनाई।
पहले नंबर पर मुरादाबाद, दूसरे पर गोरखपुर रहा। जिलेवार भी सहारनपुर की रिपोर्ट बेहतर रही। वर्ष 2024 में जिले में 504 कार्रवाई हुई थी, जबकि इस साल इसी अवधि में 725 कार्रवाई हो चुकी है।
Trending Videos
संभागीय परिवहन विभाग ने नियमित और विशेष अभियान चलाकर ओवरलोडिंग पर सख्ती कर की है। पिछले सप्ताह प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक हुई थी। इसमें एक जनवरी से 31 अक्तूबर 2024 और इस साल में इसी अवधि की मंडलों ने रिपोर्ट प्रेषित की। सहारनपुर मंडल ने जनवरी से अक्तूबर 2024 में जहां 1613 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की थी, वहीं वर्ष 2025 की इसी अवधि में यह संख्या बढ़कर 1922 हो गई, जो 19.16 फीसदी की वृद्धि हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समीक्षा बैठक में बताया गया कि लगातार सख्ती और निगरानी बढ़ाए जाने के कारण ओवरलोडिंग पर अंकुश लगा है। खास बात यह भी है कि इसके चलते सहारनपुर मंडल ने प्रदेश में टॉप थ्री में जगह बनाई।
पहले नंबर पर मुरादाबाद, दूसरे पर गोरखपुर रहा। जिलेवार भी सहारनपुर की रिपोर्ट बेहतर रही। वर्ष 2024 में जिले में 504 कार्रवाई हुई थी, जबकि इस साल इसी अवधि में 725 कार्रवाई हो चुकी है।