Saharanpur: ईडी ने महत्वपूर्ण रिकॉर्ड किए जब्त, आगे बढ़ाएगी कार्रवाई
सहारनपुर में कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी मामले में ईडी ने विभोर राणा और उसके भाई के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त किए हैं।
विस्तार
सहारनपुर में कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी मामले में ईडी ने विभोर राणा और उसके भाई के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त किए हैं। अब इन दस्तावेजों के जरिए ईडी अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी। ईडी की कार्रवाई से खलबली मची है।
12 नवंबर को एसटीएफ ने सहारनपुर में छापा मारकर शास्त्री नगर निवासी विभोर राणा, उसके भाई विशाल सिंह, बिट्टू और सचिन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद विभाेर के सहयोगी अभिषेक शर्मा व शुभम शर्मा को लखनऊ के आलमबाग से पकड़ा था।
यह भी पढ़ें: Meerut Weather: स्मॉग की चादर में लिपटा शहर, AQI 350 पार, ठंड के साथ बढ़ी सांसों की परेशानी
12 व 13 दिसंबर को ईडी की टीम ने सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में शास्त्री नगर स्थित विभोर राणा व उसके भाई विशाल के आवास व कार्यालयों पर छापा मारा था। टीम ने दो दिन रहकर आवास व कार्यालय में कोडिनयुक्त कफ सिरप की बिक्री और वित्तीय लेनदेन से जुड़े एक-एक दस्तावेजों को खंगाला था।
दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने बड़ी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप की खरीद की और उसके बाद कई फर्में बनाई। धोखाधड़ी से लाइसेंस प्राप्त किए। फर्जी रिकॉर्ड उक्त स्टॉक रखा। हेराफेरी कर अंतरराज्यीय स्तर पर तस्करी की।
आठ लाख के कफ सिरप लाने के मामले में जांच
बेहट के दाउदपुरा निवासी पंकज शर्मा ने गाजियाबाद की एक कंपनी से करीब आठ लाख रुपये के कोडिनयुक्त कफ सिरप खरीदे थे। इस मामले में औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने कफ सिरप का रिकॉर्ड नहीं मिलने पर बेहट थाने में पंकज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है।
