{"_id":"697667741c0b3a4ff60241a4","slug":"the-main-road-leading-to-the-flyover-has-narrowed-leaving-vehicles-stranded-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-168019-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: फ्लाईओवर तक जाने वाली मुख्य सड़क हुई संकरी, फंस रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: फ्लाईओवर तक जाने वाली मुख्य सड़क हुई संकरी, फंस रहे वाहन
विज्ञापन
पड़ताल का फोटो-शेखपुरा पुल की ओर जाने वाले छोटे रास्ते से होकर जाते वाहन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर। पेपर मिल रोड पर बने नए फ्लाईओवर को जाने वाला रास्ता बेहद संकरा है, जिस पर दोनों ओर से वाहन आने पर वह फंस रहे हैं, जिससे जाम लग रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है।
पेपर मिल रोड निवासी उदय बनर्जी ने मेरी आवाज सुनो कॉलम के लिए समस्या भेजी थी। 22 जनवरी के संस्करण में समस्या प्रकाशित करने के बाद टीम ने पड़ताल की। इस दौरान लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग बेहद संकरा हो गया है। यदि दोनों ओर से वाहन आते हैं तो वह फंस जाते हैं। कई बार गाड़ियां एक दूसरे रगड़ खा चुकीं हैं। इससे विवाद भी हो जाते हैं। सड़क के किनारे बिजली के खंभे आने से और भी परेशानी होती है। रेलवे ने रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए दीवार बना दी है। डीएफसी ट्रैक के गुजरने से मुख्य सड़क काफी छोटी हो गई है। लोगों ने कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
- बोले निवासी
- सोनू स्वामी ने बताया कि सुविधा तो जाम से मुक्ति दिलाने की थी, लेकिन सड़क संकरी होने से फ्लाईओवर तक पहुंचना ही मुश्किल भरा रहता है। कई बार गाड़ियां आपस में टकरा जाती हैं।
- सचिन पाल ने बताया कि कई बार इस संबंध में अधिकारियों को शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। कई बार आपसी विवाद हो चुके हैं।
- उदित ने बताया कि एक साइड रेलवे की दीवार है। दूसरी ओर विद्युत लाइन के खंभे आ गए हैं। इससे एक बार में एक ही गाड़ी निकल पाती है। जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- मनीष मलिक ने बताया कि हजारों वाहन चालकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जाम से स्कूली वाहनों से लेकर अस्पताल जाने वाले मरीज और तीमारदार भी परेशान रहते हैं।
Trending Videos
सहारनपुर। पेपर मिल रोड पर बने नए फ्लाईओवर को जाने वाला रास्ता बेहद संकरा है, जिस पर दोनों ओर से वाहन आने पर वह फंस रहे हैं, जिससे जाम लग रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है।
पेपर मिल रोड निवासी उदय बनर्जी ने मेरी आवाज सुनो कॉलम के लिए समस्या भेजी थी। 22 जनवरी के संस्करण में समस्या प्रकाशित करने के बाद टीम ने पड़ताल की। इस दौरान लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग बेहद संकरा हो गया है। यदि दोनों ओर से वाहन आते हैं तो वह फंस जाते हैं। कई बार गाड़ियां एक दूसरे रगड़ खा चुकीं हैं। इससे विवाद भी हो जाते हैं। सड़क के किनारे बिजली के खंभे आने से और भी परेशानी होती है। रेलवे ने रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए दीवार बना दी है। डीएफसी ट्रैक के गुजरने से मुख्य सड़क काफी छोटी हो गई है। लोगों ने कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- बोले निवासी
- सोनू स्वामी ने बताया कि सुविधा तो जाम से मुक्ति दिलाने की थी, लेकिन सड़क संकरी होने से फ्लाईओवर तक पहुंचना ही मुश्किल भरा रहता है। कई बार गाड़ियां आपस में टकरा जाती हैं।
- सचिन पाल ने बताया कि कई बार इस संबंध में अधिकारियों को शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। कई बार आपसी विवाद हो चुके हैं।
- उदित ने बताया कि एक साइड रेलवे की दीवार है। दूसरी ओर विद्युत लाइन के खंभे आ गए हैं। इससे एक बार में एक ही गाड़ी निकल पाती है। जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- मनीष मलिक ने बताया कि हजारों वाहन चालकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जाम से स्कूली वाहनों से लेकर अस्पताल जाने वाले मरीज और तीमारदार भी परेशान रहते हैं।
