{"_id":"696e8385164cf91aae09e816","slug":"the-minimum-temperature-increased-sixfold-in-five-days-providing-relief-from-the-cold-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-167510-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: पांच दिन में न्यूनतम तापमान छह गुणा बढ़ा, सर्दी से राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: पांच दिन में न्यूनतम तापमान छह गुणा बढ़ा, सर्दी से राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। तीन दिन की धूप ने न्यूनतम तापमान में पांच दिन में छह गुणा की वृद्धि की है। नतीजा, सर्दी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया है।
15 जनवरी को न्यूनतम तापमान सबसे निचले स्तर 1.9 डिग्री सेल्सियस पर रहा था। अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस रहा था। इसकी वजह से 15 जनवरी का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया था, लेकिन तीन दिन से कोहरा नहीं है और सुबह से अच्छी धूप निकल रही है। ऐसे में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार की सुबह से मौसम साफ रहा और धूप समय से निकल आई। दिनभर लोगों ने धूप सेकी। कई लोगों को गर्म कपड़े तक उतारने पड़ गए।
न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रविवार की तुलना में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री और अधिकतम तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। इतना तापमान दो दिसंबर यानी 50 दिन पहले रहा था। तब न्यूनतम तापमान 14.2 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया है। 23 जनवरी को बूंदाबांदी होने के आसार जताए गए हैं।
-- -- --
बीते सात दिन का तापमान
तिथि-- -- -- न्यूनतम-- -अधिकतम
19 जनवरी-- -13-- -- -- -25
18 जनवरी-- -08-- -- -- -20.2
17 जनवरी-- -05-- -- -- -17
16 जनवरी-- -02-- -- -- -16
15 जनवरी-- -1.9-- -- -- 15
14 जनवरी-- -02-- -- -- -10
13 जनवरी-- -3.5-- -- -- 13.5
Trending Videos
15 जनवरी को न्यूनतम तापमान सबसे निचले स्तर 1.9 डिग्री सेल्सियस पर रहा था। अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस रहा था। इसकी वजह से 15 जनवरी का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया था, लेकिन तीन दिन से कोहरा नहीं है और सुबह से अच्छी धूप निकल रही है। ऐसे में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार की सुबह से मौसम साफ रहा और धूप समय से निकल आई। दिनभर लोगों ने धूप सेकी। कई लोगों को गर्म कपड़े तक उतारने पड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रविवार की तुलना में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री और अधिकतम तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। इतना तापमान दो दिसंबर यानी 50 दिन पहले रहा था। तब न्यूनतम तापमान 14.2 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया है। 23 जनवरी को बूंदाबांदी होने के आसार जताए गए हैं।
बीते सात दिन का तापमान
तिथि
19 जनवरी
18 जनवरी
17 जनवरी
16 जनवरी
15 जनवरी
14 जनवरी
13 जनवरी
