सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   There was a lot of heat regarding the caste board, the police removed it.

Saharanpur News: जाति का बोर्ड लगाने को लेकर जमकर हंगामा, पुलिस ने हटवाया

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
There was a lot of heat regarding the caste board, the police removed it.
गांव रेडी में पुलिस कार्रवाई के विरोध में जुटी ग्रामीणों की भीड़। श्रोत ग्रामीण
विज्ञापन
- बाद में डॉ. आंबेडकर की फोटो का बोर्ड दीवार पर लगाने को लेकर बनी सहमति
Trending Videos

- कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी, घंटों रही गांव में गहमागहमी
संवाद न्यूज एजेंसी
छुटमलपुर (सहारनपुर)। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव रेडी मुस्तकम में जाति का नाम लिखा बोर्ड लगाने को लेकर हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की ग्रामीणों के साथ खासी नोकझोंक हुई। महिलाओं और पुरुषों का विरोध बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकारनी पड़ी। इसके बाद पुलिस न बोर्ड कब्जे में ले लिया। बाद में एक ग्रामीण की दीवार पर डॉ. आंबेडकर के फोटो वाला बोर्ड लगाने की सहमति बनी।
गांव में रविवार शाम अनुसूचित जाति के कुछ युवकों ने खाली खड़े बिजली के खंभे पर जाति का नाम लिखकर बोर्ड लगा दिया। इसी दौरान किसी ने इसकी शिकायत थाना पुलिस को कर दी। थानाध्यक्ष विनय शर्मा पुलिस बल लेकर गांव पहुंचे। उन्होंने सरकारी संपत्ति से बोर्ड हटाने को कहा। इस पर ग्रामीणों ने लोहे का पाइप लगाकर उस पर बोर्ड लगा दिया। पुलिस ने बिना अनुमति बोर्ड लगाने की बात कहते हुए इसे हटाने का प्रयास किया, जिस पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं विरोध में उतर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्थिति बिगड़ती देख आसपास के थानों बिहारीगढ़, गागलहेड़ी आदि की पुलिस लेकर सीओ सदर मुनीष चंद्र, महिला थाना इंस्पेक्टर कुसुम भाटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बोर्ड हटवाने के लिए जेसीबी बुलवाई तो महिलाएं और ग्रामीण उसके सामने लेट गए जिस पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें दूर किया और बोर्ड को नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया।
इससे पर गुस्साए महिला, पुरुष गांव की सड़क पर जाम लगा कर बैठ गए। इसी दौरान ग्रामीण एक दूसरा बोर्ड ले आए जिस पर डॉ. आंबेडकर का फोटो लगा था। उनका कहना था कि वह खंभे पर इसे लगाएंगे, लेकिन पुलिस का कहना था कि सार्वजनिक संपत्ति एवं सार्वजनिक स्थान पर बोर्ड नहीं लगेगा। चाहें तो अपनी निजी जगह पर लगा सकते हैं। काफी देर तक गहमागहमी के बाद में डॉ. आंबेडकर वाले बोर्ड को एक दीवार पर लगा दिया गया। देर रात तक गांव में भारी पुलिस बल तैनात था।
-- बिना अनुमति के बोर्ड लगाया जा रहा था जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की सहमति से उतरवा दिया है। गांव में कहीं कोई तनाव नहीं है। बोर्ड लगाने के पीछे कौन लोग हैं उनकी जांच की जा रही है। - सागर जैन, एसपी देहात

गांव रेडी में पुलिस कार्रवाई के विरोध में जुटी ग्रामीणों की भीड़। श्रोत ग्रामीण

गांव रेडी में पुलिस कार्रवाई के विरोध में जुटी ग्रामीणों की भीड़। श्रोत ग्रामीण

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed