{"_id":"69406825a18b043cea0b0ede","slug":"they-have-not-received-their-salaries-for-six-months-they-staged-a-protest-outside-the-hospital-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-165070-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: छह माह से नहीं मिला वेतन अस्पताल के बाहर दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: छह माह से नहीं मिला वेतन अस्पताल के बाहर दिया धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित वी-ब्रॉस अस्पताल बंद होने से स्टाफ सड़क पर आ गया है। सोमवार को चिकित्सक, नर्सिंग, सिक्योरिटी और ओटी स्टाफ ने अस्पताल के बाहर धरना दिया। उनका कहना है कि छह महीने से सेलरी नहीं मिली है। आरोप है कि दिसंबर में दिए चेक भी बाउंस हो गए।
उपाध्यक्ष ममता वर्मा ने बताया कि तीन दिसंबर से वी-ब्रॉस अस्पताल बंद है। इसके यूनिट हेड मस्तराम हैं। आरोप लगाया कि अस्पताल को बंद करने से पहले किसी भी स्टाफ को नोटिस नहीं दिया गया। मरीजों की छुट्टी कर दी गई। जुलाई से अब तक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, ओटी स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड को सेलरी नहीं दी गई। करीब 35 लाख रुपये के चेक दिए गए थे, वह भी बाउंस हो गए हैं। डीएम, एसएसपी को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कहीं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
अस्पताल में करीब 200 का स्टाफ है, जिनकी छह माह से सेलरी रुकी हुई है। आरोप है कि धरना-प्रदर्शन पर अस्पताल संचालक ने कॅरियर बर्बाद करने की धमकी दी है। अस्पताल स्टाफ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी सेलरी नहीं मिली तो वह सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर नेहा, शिवानी, मधु नारंग, फहीम, मोकली, गौरव, आशीष, गौरव बेगवाल, अंजलि आदि रहे।
Trending Videos
उपाध्यक्ष ममता वर्मा ने बताया कि तीन दिसंबर से वी-ब्रॉस अस्पताल बंद है। इसके यूनिट हेड मस्तराम हैं। आरोप लगाया कि अस्पताल को बंद करने से पहले किसी भी स्टाफ को नोटिस नहीं दिया गया। मरीजों की छुट्टी कर दी गई। जुलाई से अब तक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, ओटी स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड को सेलरी नहीं दी गई। करीब 35 लाख रुपये के चेक दिए गए थे, वह भी बाउंस हो गए हैं। डीएम, एसएसपी को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कहीं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में करीब 200 का स्टाफ है, जिनकी छह माह से सेलरी रुकी हुई है। आरोप है कि धरना-प्रदर्शन पर अस्पताल संचालक ने कॅरियर बर्बाद करने की धमकी दी है। अस्पताल स्टाफ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी सेलरी नहीं मिली तो वह सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर नेहा, शिवानी, मधु नारंग, फहीम, मोकली, गौरव, आशीष, गौरव बेगवाल, अंजलि आदि रहे।
