{"_id":"633d7b29cb6e2a37d42ba22a","slug":"tractor-trolley-driver-died-in-an-accident-in-saharanpur-district","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: नींद की झपकी ने ली जान, अचानक गिरा चालक, ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर मौत, मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: नींद की झपकी ने ली जान, अचानक गिरा चालक, ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर मौत, मचा कोहराम
अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर
Published by: कपिल kapil
Updated Wed, 05 Oct 2022 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार
नींद की झपकी लगने से चालक अचानक नीचे गिर गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। सुरेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

सड़क हादसा (सांकेतिक तस्वीर)
विस्तार
सहारनपुर जनपद के गंगोह में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत हो गई। बताया गया कि नींद की झपकी आने के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक अचानक नीचे गिर गया और कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन

Trending Videos
उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
गोविंदपुर बहादराबाद निवासी सुरेंद्र (45) गंगोह मंडी से ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान भरकर ले जा रहा था। बुधवार सुबह चार बजे गंगोह-नानौता मार्ग पर गांव सांगाठेडा के निकट अचानक उसे नींद की झपकी आ गई और वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। अपने ही ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Delhi Meerut Rapid: 147 दिन बाद दौड़ेगी देश की पहली रैपिड रेल, दुहाई डिपो में गुजरात से पहुंच चुके हैं दो रैक
कोतवाली प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: श्रवण नक्षत्र के विशेष संयोग में विजयादशमी आज, पूजन के लिए 20 रुपये में मिला एक गन्ना