{"_id":"697d0a797bc43ce5bf05570f","slug":"woman-killed-four-injured-in-two-road-accidents-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-168347-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: दो सड़क हादसों में महिला की मौत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: दो सड़क हादसों में महिला की मौत, चार घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेहट। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर देर शाम दो सड़क हादसों में शमशाना (45) पत्नी नानू निवासी गांव शेखपुरा कदीम थाना देहात कोतवाली की मौत हो गई, जबकि रुखसाना निवासी इंदिरा काॅलोनी कस्बा बेहट व उसकी रिश्तेदार शमीना और रायवाला सहारनपुर निवासी सादिक तथा नौशाद घायल हो गए। इन्हें सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहला हादसा बिजलीघर के पास हुआ। शुक्रवार को कस्बे की इंदिरा काॅलोनी निवासी बुद्धू की लड़की की शादी थी। गांव मीरगढ़ के पास नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान के फार्म हाउस पर शादी समारोह का आयोजन किया गया था। शुक्रवार देर शाम बरात को विदा करने के बाद बुद्धू की पत्नी रुखसाना अपनी बहन शमशाना व अन्य रिश्तेदार शमीना के साथ ई रिक्शा में बैठकर घर वापस आ रही थी। बिजलीघर के पास बेहट की तरफ से जा रही कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में शमशाना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शमीना और रुखसाना घायल हो गई।
इसी दौरान यहां से गुजर रहे क्षेत्र सपा विधायक उमर अली खान ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल महिलाओं को सीएचसी पहुंचाया। उधर, हादसे की जिम्मेदार कार और उसके चालक को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। शव को भी परिजन सीएचसी लेकर आ गए थे। भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह ने भी सीएचसी पहुंचकर मृतक महिला के परिजनों को सांत्वना दी।
दूसरा हादसा भी हाईवे पर ही गांगरोह नदी के पुल के पास हुआ। रायवाला सहारनपुर निवासी सादिक व नौशाद बाइक पर गंदेवड़ की तरफ से आ रहे थे। सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उन्हें 108 एम्बुलेंस सीएचसी बेहट लेकर आई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है। उनकी टांगों में गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद कार को उसमें सवार लोग घटनास्थल पर ही खड़ी कर भाग गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
पहला हादसा बिजलीघर के पास हुआ। शुक्रवार को कस्बे की इंदिरा काॅलोनी निवासी बुद्धू की लड़की की शादी थी। गांव मीरगढ़ के पास नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान के फार्म हाउस पर शादी समारोह का आयोजन किया गया था। शुक्रवार देर शाम बरात को विदा करने के बाद बुद्धू की पत्नी रुखसाना अपनी बहन शमशाना व अन्य रिश्तेदार शमीना के साथ ई रिक्शा में बैठकर घर वापस आ रही थी। बिजलीघर के पास बेहट की तरफ से जा रही कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में शमशाना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शमीना और रुखसाना घायल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान यहां से गुजर रहे क्षेत्र सपा विधायक उमर अली खान ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल महिलाओं को सीएचसी पहुंचाया। उधर, हादसे की जिम्मेदार कार और उसके चालक को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। शव को भी परिजन सीएचसी लेकर आ गए थे। भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह ने भी सीएचसी पहुंचकर मृतक महिला के परिजनों को सांत्वना दी।
दूसरा हादसा भी हाईवे पर ही गांगरोह नदी के पुल के पास हुआ। रायवाला सहारनपुर निवासी सादिक व नौशाद बाइक पर गंदेवड़ की तरफ से आ रहे थे। सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उन्हें 108 एम्बुलेंस सीएचसी बेहट लेकर आई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है। उनकी टांगों में गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद कार को उसमें सवार लोग घटनास्थल पर ही खड़ी कर भाग गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
