सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Woman left home at night, dead body found in canal after eight hours

Saharanpur News: रात में घर से निकली महिला, आठ घंटे बाद नहर में मिला शव

संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर Updated Wed, 17 Dec 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
Woman left home at night, dead body found in canal after eight hours
बेहट में मोहल्ला कस्साबान की गली में जाती दिखाई दे रही सपना। स्रोत: सीसीटीवी फुटेज
विज्ञापन
बेहट। मोहल्ला महाजनान निवासी सपना (35) पत्नी प्रदीप की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला सोमवार रात करीब 2:30 बजे घर से निकली और आठ घंटे बाद उसका शव लगभग चार किमी दूर कलसिया के पास पूर्वी यमुना नहर में मिला है। प्राथमिक जांच में शरीर पर चोट का निशान नहीं मिला और न ही महिला के शरीर पर कोई कपड़ा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Trending Videos

सपना के पति प्रदीप ने बताया कि मंगलवार सुबह चार बजे आंख खुली। मकान का मुख्य गेट खुला था और सपना बिस्तर पर नहीं थी। उसने अपने पिता महेंद्र व भाइयों को जगाया। इसके बाद सभी ने सपना की तलाश की। घर से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तब उसमें सपना अकेली ही जाती दिखाई दे रही है। मंडी के सामने लगे एक सीसीटीवी फुटेज में सपना 2:53 पर पूर्वी यमुना नहर की तरफ जाती दिखाई दी। वहां से कोई पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे कलसिया के प्रधान ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि उनके गांव के पास पूर्वी यमुना नहर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले के पीछे महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान सपना के रूप में हुई। सपना के ससुर महेंद्र व पति प्रदीप ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि मंडी और गैस एजेंसी के बीच ही सपना के साथ कुछ हुआ है। मंडी से आगे एक साइड में वन विभाग का जंगल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

----------------
-- आसपास कपड़े नहीं मिले, मौत की गुत्थी खड़े कर रही कई सवाल
सपना की मौत की गुत्थी उलझी हुई है और कई सवाल भी खड़े कर रही है। सवाल यह है कि सपना इतनी रात में घर से किस काम के लिए निकली थी। सपना सीएचसी के पास पुल से पूर्वी यमुना नहर में गिरती तो उसका शव चार किलोमीटर दूर कलसिया के पास कैसे पहुंचा, जबकि नहर में पानी की काफी कम है। दूसरा बड़ा सवाल यह है कि शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला, लेकिन कपड़े कहीं बरामद नहीं हुए। आखिरकार कपड़े गए कहां, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि महिला कपड़े पहने हुए हैं। तीसरा सवाल यह भी है कि शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। सपना नहर में गिरती तो चोट के निशान भी होते और शव रेत में धंसा हुआ होता, लेकिन जिस जगह उसका शव मिला वहां ऐसी कोई स्थिति नहीं थी। उसके शव पर रेत मिट्टी कुछ नहीं लगा था। उसके कान, नाक और गले में पहने गए जेवर भी गायब थे। जेवर कहां गए।
---------
-- बार-बार पापा को पुकार रही थी सपना
मंडी के चौकीदार चंद्रपाल ने बताया कि सपना को पूर्वी यमुना नहर के पुल की तरफ जाते हुए देखा था। वह रोते हुए पापा-पापा पुकार रही थी। उसने बाइक पर आए दो पुलिसकर्मियों को सपना के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस ने भी चंद्रपाल के बयान लिए। दयालपुर गांव का एक सब्जी विक्रेता भी उसी समय मंडी आया था। उसने भी सपना के बारे में उसे बताया था।
----------------
दौरे पड़ने की बीमारी से परेशान थी सपना
ससुर महेंद्र ने बताया है कि सपना को दौरे पड़ते थे। किसी को लेकर वह मानसिक की रूप से परेशान रहती थी। सपना की सबसे बड़ी बेटी तन्वी 14 साल की है। उससे छोटी एक और आहरना (12) व सबसे छोटा बेटा रक्षित (5) है।
--------------------
पूर्वी यमुना नहर में महिला के शव मिलने की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेंगी। अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

- सागर जैन, एसपी देहात
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed