{"_id":"6960085066a83e4ea1029595","slug":"young-man-beaten-in-front-of-staff-in-emergency-ward-of-district-hospital-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-166782-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ के सामने युवक को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ के सामने युवक को पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। एसबीडी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसकर एक युवक मारपीट की गई है। हमलावरों ने युवक को फोन कर बुलाया था। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद व दो-तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सदर बाजार क्षेत्र की पंजाबी बाग में वाल्मीकि बस्ती निवासी सचिन बिरला ने तहरीर देकर बताया कि छह जनवरी की रात राजकुमार नामक युवक ने मोबाइल से कॉल कर देहरादून चौक थाना जनकपुरी के पास बुलाया। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि वहां पांच-छह युवक मौजूद थे। आरोप है कि सभी तमंचे, पिस्टल और धारदार हथियार लिए थे। युवकों को देखकर पीड़ित जान बचाकर भागा, जिस पर युवक कार से उसका पीछा करने लगे।
पीड़ित सचिन किसी तरह सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा। आरोप है कि हमलावर वहां भी घुस आए और डॉक्टरों के सामने ही धारदार हथियारों से उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। आरोप है कि पीड़ित की सोने की चेन भी गायब हो गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने सागर, काक्का, शक्ति और दो-तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
-- -- -- -
-- मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवकों के बीच मारपीट हो रही है। यह वीडियो 29 सेकेंड का है। मारपीट के दौरान इमरजेंसी स्टाफ ने युवकों को नहीं छुड़ाया।
Trending Videos
थाना सदर बाजार क्षेत्र की पंजाबी बाग में वाल्मीकि बस्ती निवासी सचिन बिरला ने तहरीर देकर बताया कि छह जनवरी की रात राजकुमार नामक युवक ने मोबाइल से कॉल कर देहरादून चौक थाना जनकपुरी के पास बुलाया। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि वहां पांच-छह युवक मौजूद थे। आरोप है कि सभी तमंचे, पिस्टल और धारदार हथियार लिए थे। युवकों को देखकर पीड़ित जान बचाकर भागा, जिस पर युवक कार से उसका पीछा करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित सचिन किसी तरह सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा। आरोप है कि हमलावर वहां भी घुस आए और डॉक्टरों के सामने ही धारदार हथियारों से उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। आरोप है कि पीड़ित की सोने की चेन भी गायब हो गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने सागर, काक्का, शक्ति और दो-तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवकों के बीच मारपीट हो रही है। यह वीडियो 29 सेकेंड का है। मारपीट के दौरान इमरजेंसी स्टाफ ने युवकों को नहीं छुड़ाया।