{"_id":"697662f8bee78533560f9f76","slug":"ats-questioned-people-associated-with-shariq-sata-sambhal-news-c-275-1-smbd1033-131585-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: एटीएस ने शारिक साटा से जुड़े लोगों से की पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: एटीएस ने शारिक साटा से जुड़े लोगों से की पूछताछ
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। संभल बवाल के मुख्य साजिशकर्ता शारिक साटा गिरोह के गुर्गे जुम्मा खान को पकड़े जाने के बाद संभल की एटीएस यूनिट सक्रिय हो गई है। इससे जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। रविवार को अधिकारियों ने कई लोगों से पूछताछ की। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है।
जुम्मा खां को दिल्ली पुलिस ने मणिपुर से वाहन चोरी के आरोप में ही गिरफ्तार किया था। इस पर एक हजार से अधिक वाहनों को चोरी करने और उनका फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने का आरोप है। लंबे समय से यह गिरोह शारिक साटा चला रहा है। वह वर्तमान समय में दुबई में भागा हुआ है। फर्जी पासपोर्ट के जरिये यह विदेश में भागने में कामयाब हुआ था, तभी के बाद से भारत नहीं लौटा है। इसकी तलाश संभल पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस को है।
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर के सर्वे के दौरान बवाल हो गया था। इस बवाल में कई लोगों की जानें गईं। बवाल के बाद कारतूस ऐसे मिले, जो विदेशी हैं। विदेशी कनेक्शन सामने आने पर शारिक साटा को पुलिस ने इस बवाल का मास्टर माइंड माना और इस दिशा में जांच शुरू की। जिसके बाद गिरोह के मुल्ला अफरोज, वारिस, गुलाम को गिरफ्तार करके जेल भेजा चुका है। वह मुरादाबाद जेल में बंद हैं।
इस बीच वाहन चोरी का मामला प्रकाश में आया। दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच में वाहन चोरी का एक और आरोपी जुम्मा खान को मणिपुर से पकड़ा गया तो यह मामला और गहरा गया है। अब संभल में एटीएस यूनिट ने वाहन चोरी के मामलों में गहनता से जांच शुरू की है। इसकी तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। यही बजह है कि रविवार को यह जानकारी लोगों के पास तक पहुंची तो चर्चा शुरू हो गई।
Trending Videos
जुम्मा खां को दिल्ली पुलिस ने मणिपुर से वाहन चोरी के आरोप में ही गिरफ्तार किया था। इस पर एक हजार से अधिक वाहनों को चोरी करने और उनका फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने का आरोप है। लंबे समय से यह गिरोह शारिक साटा चला रहा है। वह वर्तमान समय में दुबई में भागा हुआ है। फर्जी पासपोर्ट के जरिये यह विदेश में भागने में कामयाब हुआ था, तभी के बाद से भारत नहीं लौटा है। इसकी तलाश संभल पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस को है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर के सर्वे के दौरान बवाल हो गया था। इस बवाल में कई लोगों की जानें गईं। बवाल के बाद कारतूस ऐसे मिले, जो विदेशी हैं। विदेशी कनेक्शन सामने आने पर शारिक साटा को पुलिस ने इस बवाल का मास्टर माइंड माना और इस दिशा में जांच शुरू की। जिसके बाद गिरोह के मुल्ला अफरोज, वारिस, गुलाम को गिरफ्तार करके जेल भेजा चुका है। वह मुरादाबाद जेल में बंद हैं।
इस बीच वाहन चोरी का मामला प्रकाश में आया। दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच में वाहन चोरी का एक और आरोपी जुम्मा खान को मणिपुर से पकड़ा गया तो यह मामला और गहरा गया है। अब संभल में एटीएस यूनिट ने वाहन चोरी के मामलों में गहनता से जांच शुरू की है। इसकी तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। यही बजह है कि रविवार को यह जानकारी लोगों के पास तक पहुंची तो चर्चा शुरू हो गई।
