{"_id":"56fec8444f1c1ba146f00105","slug":"clash","type":"story","status":"publish","title_hn":"धर्मस्थल निर्माण को लेकर दूसरे दिन भी तनाव","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
धर्मस्थल निर्माण को लेकर दूसरे दिन भी तनाव
अमर उजाला ब्यूरो/संभल
Updated Sat, 02 Apr 2016 12:43 AM IST
विज्ञापन

पुलिस और पीएसी तैनात
हयातनगर थाना क्षेत्र के रुदायन गांव में गुपचुप तरीके से धर्म स्थल का निर्माण किए जाने को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी तनाव व्याप्त रहा। हालांकि प्रशासन सतर्क है। गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। बड़े अधिकारी और खुफिया तंत्र निगरानी बनाए हुए है।
विवाद से जुड़े दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की नसीहत दी है। हयातनगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को देर रात्रि 47 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट दी है। इन सभी को उप जिलाधिकारी की अदालत में हाजिरी देनी पड़ेगी।
रुदायन गांव में गुपचुप तरीके से धर्म स्थल का निर्माण किए जाने शिकायत गुरुवार को आई थी। हयातनगर थाने की पुलिस तत्काल गांव गई। संभल के सीओ अफसर अब्बास जैदी और इसके बाद जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने दौरा किया।
जिलाधिकारी ने बिना अनुमति के निर्माण करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए लेकिन पुलिस ने उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जो निर्माण कर रहे थे। दोनों पक्षों के दस दस लोगों के नाम लिखने के बाद 47 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट भेज दी।
ग्रामीणों ने बताया कि जिलाधिकारी ने गुरुवार को रात्रि में आश्वासन दिया था कि सुबह 11 बजे तक बिना अनुमति के कराया गया निर्माण हट जाएगा। लेकिन शुक्रवार को शाम तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस मुद्दे पर लोगों ने पुलिस के प्रति रोष जाहिर किया।
विज्ञापन

Trending Videos
विवाद से जुड़े दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की नसीहत दी है। हयातनगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को देर रात्रि 47 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट दी है। इन सभी को उप जिलाधिकारी की अदालत में हाजिरी देनी पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रुदायन गांव में गुपचुप तरीके से धर्म स्थल का निर्माण किए जाने शिकायत गुरुवार को आई थी। हयातनगर थाने की पुलिस तत्काल गांव गई। संभल के सीओ अफसर अब्बास जैदी और इसके बाद जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने दौरा किया।
जिलाधिकारी ने बिना अनुमति के निर्माण करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए लेकिन पुलिस ने उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जो निर्माण कर रहे थे। दोनों पक्षों के दस दस लोगों के नाम लिखने के बाद 47 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट भेज दी।
ग्रामीणों ने बताया कि जिलाधिकारी ने गुरुवार को रात्रि में आश्वासन दिया था कि सुबह 11 बजे तक बिना अनुमति के कराया गया निर्माण हट जाएगा। लेकिन शुक्रवार को शाम तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस मुद्दे पर लोगों ने पुलिस के प्रति रोष जाहिर किया।